Page Loader
रश्मिका मंदाना डीपफेक मामला: दिल्ली पुलिस ने मेटा से मांगी वीडियो बनाने वाले की जानकारी
रश्मिका मंदाना के फर्जी वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना डीपफेक मामला: दिल्ली पुलिस ने मेटा से मांगी वीडियो बनाने वाले की जानकारी

Nov 11, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना के वायरल हुए डीपफेक वीडियो ने डिजिटल दुनिया में सनसनी मचा दी थी। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों तक ने इस पर अपना चिंता जाहिर की और इसे बेहद डरावना बताया। अब दिल्ली पुलिस इस मामले में एक्शन में नजर आ रही है। 10 नवंबर को मामले में FIR दर्ज की गई थी। अब एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मेटा से वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट की जानकारी मांगी है।

खबर

दिल्ली पुलिस ने मेटा को लिखी चिट्ठी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने मेटा को एक चिट्ठी लिखी है। पुलिस ने मेटा से उस अकाउंट का URL मांगा है, जिससे यह वीडियो बनाया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करने वालों की भी जानकारी मांगी गई है। मामले में पुलिस ने IPC की धारा 465 (धोखाधड़ी), 469 (छवि खराब करने के लिए धोखाधड़ी) और सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66C और 66E के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा था नोटिस

आरोपियों तक पहुंचने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस को उम्मीद है कि वे जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएंगे। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा था। स्वाति ने सोशल मीडिया पर भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मामला

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक महिला लिफ्ट में प्रवेश करती दिखाई देती है। मूल वीडियो एक ब्रिटिश-भारतीय महिला का है, जिसने कुछ समय पहले इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। नकली वीडियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके उस महिला के चेहरे की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था। अमिताभ बच्चन ने भी एक्स पर इसको लेकर आपत्ति जताई थी।

रश्मिका की प्रतिक्रिया

रश्मिका ने साइबर पुलस से मांगी थी मदद

इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रश्मिका ने एक्स पर लिखा था, 'एक महिला और अभिनेत्री के रूप में मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरी सुरक्षा कर रहे हैं और साथ दे रहे हैं। अगर ऐसा मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में हुआ होता तो पता नहीं मैं इससे कैसे निपटती।' उन्होंने साइबर पुलिस को टैग करते हुए इस पर मदद भी मांगी थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

AI डीपफेक एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें AI का उपयोग कर वीडियो, तस्वीरों और ऑडियो में छेड़छाड़ की जा सकती है। इसकी मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी और का चेहरा लगाकर उसे बदला जा सकता है।