एयरटेल यूजर्स को मिलने लगा स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट्स फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 'स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट्स' फीचर लेकर आई है, जिसका इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था।
रिलायंस जियो यूजर्स को यह फीचर लंबे वक्त से मिल रहा था, जिसकी मदद से नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर होने पर सब्सक्राइबर्स को बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने कितनी कॉल्स मिस कर दीं।
नए फीचर के साथ एयरटेल सिम आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज होने पर नेटवर्क आते ही अलर्ट्स दिखाए जाएंगे।
जरूरत
नेटवर्क ना होने के चलते मिस हो जाती हैं कॉल्स
ऐसा कई बार होता है जब डिवाइस में नेटवर्क कनेक्टिविटी ना होने के चलते जरूरी कॉल छूट जाती है।
नए फीचर के साथ एयरटेल यूजर्स को इस बारे में चिंता नहीं करनी होगी।
एयरटेल यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट्स के लिए SMS का इंतजार नहीं करना होगा और वे एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर देख सकेंगे कि उनकी कितनी कॉल्स मिस हुईं।
इसके लिए ऐप में अलग से मिस्ड कॉल अलर्ट्स सेक्शन दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेलिकॉम कंपनी ने इस साल अपना ARPU बढ़ाकर 200 रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। आपको बता दें, हर एक्टिव यूजर से होने वाली औसत कमाई को ARPU कहा जाता है। बता दें, अभी टेलिकॉम मार्केट में एयरटेल का ARPU सबसे ज्यादा है।
यूजर्स
सभी यूजर्स के लिए स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट्स फीचर
एयरटेल ने बताया है कि स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट्स फीचर का फायदा सभी यूजर्स को मिलेगा।
यानी कि आप प्रीपेड यूजर हों या पोस्डपेड, आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में अलर्ट्स दिखाए जाएंगे।
ध्यान रहे, नया फीचर उन सब्सक्राइबर्स के लिए काम करेगा, जिनके पास ऐक्टिव वॉइस कॉलिंग कनेक्शन है।
बेशक यूजर्स ने कोई भी प्लान लिया हो, उन्हें नेटवर्क आने पर एयरटेल थैंक्स ऐप में मिस्ड कॉल के नोटिफिकेशंस दिखाए जाएंगे।
फीचर
रिलायंस जियो पहले ही दे रही है ऐसा विकल्प
भारती एयरटेल की ओर से दिया जा रहा फीचर पूरी तरह नया नहीं है और रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को पहले ही इसका फायदा मिल रहा है।
जियो की मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा के साथ यूजर्स को नेटवर्क एरिया में आने पर SMS भेजे जाते हैं।
हालांकि, एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए यह फीचर बेहतर ढंग से काम करेगा क्योंकि उन्हें किसी SMS का इंतजार नहीं करना होगा।
यूजर्स कभी भी एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर नोटिफिकेशंस देख सकेंगे।
बदलाव
स्मार्टफोन स्विच ऑफ होने पर भी मिलेगी जानकारी
नया स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट्स फीचर यूजर्स को तब भी छूटी हुई कॉल्स की जानकारी देगा, जब उनका डिवाइस स्विच ऑफ होगा।
इससे पहले तक स्मार्टफोन स्विच ऑफ होने या सिम के आउट ऑफ नेटवर्क होने पर मिस हुईं कॉल्स की जानकारी यूजर्स को नहीं मिल पाती थी।
नए अलर्ट्स के साथ यूजर्स के पास छूटे हुए नंबर्स पर कॉलबैक करने का विकल्प होगा और उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी मिलती रहेगी।
प्लान्स
महंगे होने वाले हैं एयरटेल प्रीपेड प्लान्स
बीते दिनों सामने आया है कि एयरटेल जल्द प्रीपेड प्लान महंगे करने से जुड़ा फैसला ले सकती है।
पिछले साल दिसंबर में ही एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए थे और एक बार फिर इससे जुड़े संकेत मिल रहे हैं।
कंपनी CEO गोपाल विट्टल ने खुद प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने से जुड़े संकेत दिए हैं।
एयरटेल की कोशिश प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाकर अपना एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने की है।