आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में है दिलचस्पी तो इन नौकरियों के लिए करें आवेदन, मिलेगा बढ़िया वेतन
पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने भविष्य के लिए कई संभावनाएं खोली हैं। अंतरिक्ष की खोज से लेकर होटल में खाना परोसने तक, इसका इस्तेमाल अब हर उद्योग में किया जा रहा है। ऐसी चीजें जो कभी असंभव हुआ करती थी, वो अब संभव है। इस बढ़ते उपयोग के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाल पेशेवरों की मांग भी बढ़ रही है। आइए इस क्षेत्र से जुड़े कुछ बेहतरीन करियर विकल्पों के बारे में जानते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से मशीनों में इंसानों की तरह सोचने की क्षमता विकसित की जाती है। इसके जरिये कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है, जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है। यह तकनीक यूजर्स के व्यवहार के मुताबिक बदलाव कर सकती है और खुद फैसले ले सकती है।
मशीन लर्निंग इंजीनियर
मशीन लर्निंग इंजीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और डेटा साइंस के बीच में काम करते हैं, जो सांख्यिकीय, मॉडल-बिल्डिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के निर्माण पर केंद्रित हैं। मशीन लर्निंग इंजीनियर को कंप्यूटर विज्ञान के मौलिक एल्गोरिथम, डाटा संरचना और कंप्यूटर आर्किटेक्चर का उपयोग करते हुए काम करना होता है और इसके लिए उसकी गणित के साथ-साथ कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषाओं पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। मशीन लर्निंग इंजीनियर को फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज टेक कंपनियां काफी अच्छा वेतन देती हैं।
डाटा साइंटिस्ट
मौजूदा समय में ज्यादातर कंपनियां आपका और हमारा डाटा किसी न किसी तरीके से लेकर उसे स्टोर करती हैं। इसी डाटा का विश्लेषण करना, इससे समस्याओं का समाधान करना, डाटा को आसान भाषा में लोगों या संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना ही डाटा साइंटिस्ट का कार्य होता है। एक अच्छा डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास कम्प्यूटर साइंस, डाटा प्रोसेसिंग, स्टेस्टिकल रिसर्च, गणित और डोमेन एक्सपर्टीज जैसे गुण होने चाहिए।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है जो यूजर की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग करता है और उसकी टेस्टिंग करके उसमें समय-समय पर जरूरत के अनुसार बदलाव करता रहता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए इन सब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि इनके बिना किसी भी तरह की कोडिंग संभव नहीं है। इस क्षेत्र में नौकरी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या डाटा साइंस से जुड़े कुछ डिप्लोमा कोर्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट
लंबे समय से डाटा एनालिस्ट का काम डाटा एकत्र करना और उसका विश्लेषण करना हुआ करता था, लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह काम आसान हो गया है। इसलिए डाटा एनालिस्ट का काम अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ गया है और अब वे मशीन लर्निंग के मॉडल के लिए डाटा तैयार करते हैं और उनके परिणामों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करते हैं। डाटा एनालिस्ट की मांग अब हर छोट-बड़ी कंपनियों में बढ़ने लगी है।