
नासा ने सौर तूफान को लेकर जारी की चेतावनी, पृथ्वी पर हो सकता है ब्लैकआउट
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक शक्तिशाली सौर तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है, जो इस समय काफी तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।
हाल ही में सूर्य से X2.7 श्रेणी की एक जबरदस्त सोलर फ्लेयर निकली है, जो अब तक की सबसे तीव्र घटनाओं में से एक है।
इससे पृथ्वी के कुछ हिस्सों में रेडियो सिग्नल बंद हो सकते हैं और GPS सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। वैज्ञानिक इसके स्रोत AR4087 क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं।
असर
कैसे असर डालती है सोलर फ्लेयर?
सोलर फ्लेयर्स सूर्य से निकलने वाली तेज ऊर्जा की तरंगें होती हैं, जो कुछ ही मिनटों में पृथ्वी तक पहुंच जाती हैं।
यह घटना अक्सर सूर्य के काले धब्बों यानी सनस्पॉट्स से जुड़ी होती है। इस तरह के फ्लेयर्स संचार प्रणाली, विमान संचालन और सैटेलाइट नेटवर्क को प्रभावित कर सकते हैं।
अभी की X2.7 श्रेणी की लपट इतनी तेज है कि इसने मध्य पूर्व में रेडियो ब्लैकआउट पैदा कर दिया, जो लगभग 10 मिनट तक चला।
खतरा
क्या है इस सौर तूफान से खतरा?
इस सौर तूफान से सबसे बड़ा खतरा रेडियो संचार, GPS नेविगेशन और बिजली आपूर्ति को लेकर है।
अमेरिका की नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने चेतावनी दी है कि यह तूफान पृथ्वी के कुछ हिस्सों में अस्थायी ब्लैकआउट पैदा कर सकता है।
अगर यह तूफान तेज हुआ तो सैटेलाइट नेटवर्क और विमान सेवाओं पर असर पड़ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिन इस खतरे की दृष्टि से काफी अहम रह सकते हैं।
नजारा
प्रभाव के साथ मिलेगा दुर्लभ नजारा
इस सौर तूफान के कारण यूनाइटेड किंगडम (UK) और आयरलैंड जैसे देशों में लोगों को ऑरोरा दिखाई दे सकती है। सूर्य से निकले आवेशित कण जब पृथ्वी के वायुमंडल से टकराते हैं तो यह रंगीन रोशनी बनती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 22 मई को रात के समय अंधेरे में उत्तर दिशा की ओर देखने पर यह नजारा दिख सकता है। यह तूफान तकनीकी असर तो डालेगा, लेकिन इसके साथ अद्भुत दृश्य भी देखने को मिल सकता है।