Page Loader
नासा ने सूर्य पर कई सनस्पॉट का लगाया पता, पृथ्वी पर आ सकते हैं सौर तूफान
सौर तूफान सैटेलाइटों और पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकता है (तस्वीर: नासा)

नासा ने सूर्य पर कई सनस्पॉट का लगाया पता, पृथ्वी पर आ सकते हैं सौर तूफान

Jun 09, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सोलर एंड हेलिओस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) ने सूर्य एक हिस्से में बड़ी संख्या में सक्रिय सनस्पॉट देखे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इन सभी सनस्पॉट के कारण आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में शक्तिशाली सौर तूफान पृथ्वी पर आ सकते हैं। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर ने सूर्य के एक हेलिओसिज्मिक मानचित्र को शेयर किया है। यह मानचित्र उन सक्रिय सनस्पॉट में उन क्षेत्रों को दिखाता है, जो कुछ दिनों में हमारे ग्रह के सामने होंगे।

SOHO

SOHO क्या है?

नासा का SOHO एक सैटेलाइट है जिसे 2 दिसंबर, 1995 को लॉन्च किया गया था। यह सैटेलाइट एक्सट्रीम अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (EIT), माइकलसन डॉपलर इमेजर (MDI), लार्ज एंगल, स्पेक्ट्रोमेट्रिक कोरोनोग्राफ (LASCO) और अन्य उपकरणों से लैस है। SOHO सूर्य के वायुमंडल की तस्वीरों को कैप्चर करता है और सूर्य की सतह के चुंबकीय उतार-चढ़ाव को मापता है। बता दें, सौर तूफान सैटेलाइटों और पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकता है। यह मोबाइल नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है।