Page Loader
'हाउसफुल 5' के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, अक्षय कुमार बोले- धक्का-मुक्की मत करो
'हाउसफुल 5' के कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

'हाउसफुल 5' के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, अक्षय कुमार बोले- धक्का-मुक्की मत करो

Jun 02, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 5' की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में पुणे के मॉल में 'हाउसफुल 5' का प्रचार कार्यक्रम रखा गया, जहां अक्षय और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। हालात इतने खराब हो गए कि इस मामले में खुद अक्षय को हस्तक्षेप करना पड़ा।

वीडियो

कलाकारों को देख बेकाबू हुई भीड़ 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवा लड़कियों और महिलाओं को रोते हुए देखा जा सकता है। मंच के सामने एक छोटी बच्ची भी अपने माता-पिता से अलग होने के बाद रोती हुई दिखी। बेकाबू भीड़ को देखते हुए अक्षय ने कहा, "कृपया धक्का-मुक्की मत करो। हाथ जोड़कर विनती करता हूं। यहां औरतें और बच्चे हैं... मैं सभी से अनुरोध करता हूं।" वीडियो में मॉल खचाखच भरा हुआ दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो