Page Loader
पृथ्वी से टकरा रही तेज सौर हवाएं, आज आ सकता है सौर तूफान
इस महीने एक G-4 श्रेणी का सौर तूफान पृथ्वी से टकराया था (तस्वीर: नासा)

पृथ्वी से टकरा रही तेज सौर हवाएं, आज आ सकता है सौर तूफान

Mar 31, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

सूर्य के वातावरण में एक छेद से 600 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकलने वाली सौर हवाएं पृथ्वी से टकरा रही हैं। स्पेसवेदर वेबसाइट के अनुसार, सौर हवाओं के कारण पृथ्वी पर आज (31 मार्च) G-1 श्रेणी का सौर तूफान आ सकता है। आर्कटिक आकाश पर नजर रखने वालों को इस सौर तूफान का असर भी देखने को मिलेगा। इस महीने एक G-4 श्रेणी का सौर तूफान पृथ्वी से टकराया था, जो पिछले 6 साल में सबसे खतरनाक था।

खतरा

सौर तूफान से क्या खतरा है? 

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G-1 से लेकर G-5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G-1 श्रेणी के सौर तूफान से नुकसान की संभावना काफी कम होती है, लेकिन G-5 श्रेणी का सौर तूफान भारी नुकसान कर सकता है। एक शक्तिशाली सौर तूफान सैटेलाइट, पावर ग्रिड, इंटरनेट और रेडियो संचार उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है और GPS, मोबाइल फोन नेटवर्क समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था को बाधित कर सकता है।