पृथ्वी पर आया X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर, दुनिया के कुछ हिस्सों में रेडियो ब्लैकआउट
क्या है खबर?
नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, सूर्य की ओर से एक शक्तिशाली X-श्रेणी सोलर फ्लेयर पृथ्वी पर आया है।
यह इस हफ्ते बुधवार (29 मार्च) को सुबह 08:03 बजे चरम पर था और वैज्ञानिकों ने इसे X1.2 फ्लेयर के रूप में वर्गीकृत किया है।
इस सोलर फ्लेयर के लिए AR3256 सनस्पॉट को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके कारण दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट जैसी समस्या का सामना करना पड़ा।
प्रभाव
3 अप्रैल तक दिखेगा प्रभाव
AR3256 सनस्पॉट में विस्फोट के कारण 1, 2 और 3 अप्रैल को संभावित सौर तूफान के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
नासा के अनुसार, दुनिया के धूप वाले हिस्सों में लोगों को लगभग एक घंटे के लिए रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है।
सोलर फ्लेयर को वैज्ञानिकों ने चार (B, C, M और X) श्रेणी में विभाजित किया है। X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर B-श्रेणी के सोलर फ्लेयर की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है।