आज पृथ्वी पर आ सकता है C1-श्रेणी का सोलर फ्लेयर, अंतरिक्ष एजेंसियां अलर्ट पर
अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, सूर्य की ओर से एक शक्तिशाली सोलर फ्लेयर आज (3 अप्रैल) पृथ्वी पर आ सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में सौर सतह पर 4 सनस्पॉट देखे गए, जिसमें AR3256 सनस्पॉट में विस्फोट भी हुआ था। विस्फोट के बावजूद, फिलहाल सौर गतिविधि के शांत रहने की उम्मीद है, लेकिन आने वाले दिनों में C1-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के पृथ्वी पर आने की संभावना है।
सोलर फ्लेयर्स के प्रकार
सोलर फ्लेयर्स को वैज्ञानिकों ने 4 (B, C, M और X) श्रेणी में विभाजित किया है और प्रत्येक श्रेणी को भी वैज्ञानिकों ने 1 से 9 तक के पैमाने में बांटा है। X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर M-श्रेणी के सोलर फ्लेयर की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है और C-श्रेणी की तुलना में 100 गुना अधिक ताकतवर होता है। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने AR3256 सनस्पॉट में विस्फोट के कारण आज सौर तूफान आने का भी अलर्ट जारी किया है।