Page Loader
IPL 2025 फाइनल: PBKS बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 
फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 फाइनल: PBKS बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

Jun 02, 2025
11:34 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के घरेलू मैदान यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें अपना पहला खिताब जीतने पर होगी, ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज?

इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच है। लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे शॉट्स खेलने में आसानी होती है। काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। क्वालीफायर-2 में दोनों टीमों ने यहां 200 से ज्यादा रन बनाए थे। ऐसे में संभावना है कि एक बार फिर रनों की खूब बारिश होगी।

जानकारी

कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 3 जून को अहमदाबाद में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की 15 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 43 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 और बाद में भी बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 22 मैच ही जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (243/5 बनाम GT, 2025) और न्यूनतम स्कोर GT (89, बनाम DC, 2024) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।

टीम

दोनों टीमों का इस मैदान पर प्रदर्शन 

PBKS ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 4 मैच में उसे जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। PBKS का यहां सर्वोच्च स्कोर 243 रन है। RCB ने इस मैदान पर अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में उसे जीत और इतने ही मुकाबलों में उसे हार मिली है। RCB का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा है।

प्रमुख

प्रमुख खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन 

विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ 35 पारियों में 133.02 की स्ट्राइक रेट से 1,116 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है। श्रेयस अय्यर ने PBKS के खिलाफ 17 पारियों में 120.35 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन रहा है। भवनेश्वर कुमार ने PBKS के खिलाफ 24 पारियों में 19.94 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने RCB के खिलाफ 9 विकेट झटके हैं।