Page Loader
मेटा की 44 लोगों की सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल 2 भारतीय कौन हैं? 
मेटा की सुपरइंटेलिजेंस टीम में 2 भारतीय शामिल हैं

मेटा की 44 लोगों की सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल 2 भारतीय कौन हैं? 

Jul 21, 2025
03:29 pm

क्या है खबर?

मेटा ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के निर्माण के लिए एक खास टीम बनाई है, जिसे 'सुपरइंटेलिजेंस' नाम दिया गया है। इस टीम में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों जैसे OpenAI, गूगल डीपमाइंड और एंथ्रोपिक से 44 विशेषज्ञों को जोड़ा गया है। इन लोगों को करोड़ों डॉलर के पैकेज दिए जा रहे हैं। इस टीम में 2 भारतीयों को भी शामिल किया गया है, जिनका नाम त्रपित बंसल और हम्माद सैयद है।

परिचय

त्रपित बंसल कौन हैं?

त्रपित मेटा की सुपरइंटेलिजेंस टीम का हिस्सा बनने से पहले OpenAI में AI शोधकर्ता रह चुके हैं। उन्होंने IIT-कानपुर से गणित और सांख्यिकी में मास्टर्स किया है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर्स और फिर पीएचडी की। उनका शोध मुख्य रूप से नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग और मेटा-लर्निंग जैसे क्षेत्रों में रहा है, जो AI विकास के लिए बेहद अहम और उपयोगी माने जाते हैं।

परिचय

कौन हैं हम्माद सैयद?

हम्माद सैयद Play.ht नामक वॉइस जेनरेशन प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। यह प्लेटफॉर्म टेक्स्ट को इंसानी जैसी आवाज में बदलने का काम करता है, जो आज की AI तकनीक में बेहद उपयोगी है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने सर एम विश्वेश्वरैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से पढ़ाई की है। टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स में रुचि रखने वाले हम्माद अब मेटा की इस बेहद खास AI टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

योजना

मेटा की योजना और भारी वेतन पैकेज  

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा की सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल इन 44 लोगों को 10 से 100 करोड़ डॉलर (800-8,500 करोड़ रुपये) से तक का सालाना भुगतान किया जा रहा है। इस टीम का लक्ष्य दुनिया में सबसे एडवांस्ड AGI बनाना है जो सोचने-समझने में इंसानों से भी आगे हो। इस टीम में अलग-अलग पृष्ठभूमियों के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं और इसे मेटा की अब तक की सबसे बड़ी AI पहल माना जा रहा है।