जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का नया स्मार्टफोन एज S, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा
क्या है खबर?
मोटोरोला इस साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिनमें से एक एज S भी है।
कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ OLED डिस्प्ले देगी।
यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में नीचे से विस्तार से जान लें।
डिस्प्ले
स्मार्टफोन में मिलेगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
कंपनी के आने वाले इस नए हैंडसेट में 1080x2340 पिक्सल वाली 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी।
इसके साथ ही यह नया स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 सीरीज वाला दमदार प्रोसेसर देगी।
कंपनी पहले ही मोटोरोला एज लॉन्च कर चुकी है और उसे काफी पसंद किया। उसके बाद ही कंपनी ने एज S लॉन्च करने का फैसला किया।
फीचर्स
फोन में दी जाएगी 12GB RAM
अगर आप एक ज्यादा RAM और स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
बता दें कि मोटोरोला अपने इस नए स्मार्टफोन में 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दे रही है।
इसमें 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
इसके साथ ही यह एंड्रॉयड 11 पर चलेगा।
कैमरा
कैसा है कैमरा सेटअप?
कैमरा प्रेमियों के लिए भी यह स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प होगा।
इसके रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का दूसरा लेंस, 8MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ-साथ LED फ्लैश दिया जाएगा।
इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन के फ्रंट में 25MP का सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
बता दें कि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 95Hz से लेकर 105Hz के बीच में हो सकता है, जो किसी भी स्मार्टफोन के लिए एक अच्छा रिफ्रेश रेट होता है।
कीमत
क्या होगी कीमत?
जल्द लॉन्च होने वाले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 5G, एक हेडफोन जैक और एक टाइप C पोर्ट दिया जाएगा।
वहीं, अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो सटीक कीमत के बारे में जानकारी लॉन्चिंग के समय ही मिलेगी।
हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि मोटोरोला एज S को 70,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।