टीवी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाएगी फ्लिपकार्ट, नोकिया समेत इन कंपनियों से चल रही बातचीत
भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब अपने विस्तार पर ध्यान दे रही है। कंपनी अब इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस और प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करने की योजना बना रही है। इसके लिए फ्लिपकार्ट सेंसुई, नोकिया और मोटोराला के संपर्क है। फ्लिपकार्ट इन कंपनियों के साथ मिलकर भारतीय बाजार के लिए स्मार्ट टीवी आदि बनाएगी। इन्हें कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंसेस के ब्रांड MarQ के तहत बनाया जाएगा। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
छह महीनों से जारी है बातचीत
फ्लिपकार्ट इस क्षेत्र में अमेजन को टक्कर देना चाहती है। अमेजन पहले से भी भारतीय बाजार में अमेजन बेसिक्स लेबल के तहत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बेच रही है। फ्लिपकार्ट ने MarQ ब्रांड के तहत टीवी, वाशिंग मशीन और ऑडियो एक्सेसरीज लॉन्च की थी। इसे विस्तार देने के लिए फ्लिपकार्ट तीन कंपनियों के संपर्क में है। पिछले छह महीनों से इन कंपनियों के बीच बातचीत जारी है। यह बातचीत अंतिम दौर में है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
ऐसा हो सकता है कंपनियों के बीच समझौता
फ्लिपकार्ट नोकिया और मोटोरोला के साथ मिलकर टीवी मॉडल मैन्युफैक्चर करेगी। वहीं सेंसुई के साथ कंपनी छोटे होम अप्लायंसेस जैसे जूसर, ग्राइंडर और दूसरे किचन अप्लायंसेस लॉन्च करेगी। फ्लिपकार्ट अपने MarQ और SmartBuy ब्रांड के लिए प्रोडक्ट बनाने वाले मैन्युफैक्चरर का इस्तेमाल करेगी। सेंसुई, नोकिया और मोटोरोला तीनों मिलकर फ्लिपकार्ट के साथ प्रोडक्ट डेवलेप करेंगी। इन प्रोडक्ट्स के स्टॉक, सेल और आफ्टर सेल सर्विस का काम फ्लिपकार्ट देखेगी। हालांकि फ्लिपकार्ट ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।
इसलिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम में दिलचस्पी दिखा रही है फ्लिपकार्ट
भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर 2026 तक 200 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। पिछले तीन सालों में ई-कॉमर्स के राजस्व का 48 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की सेल से आया है। अगले कुछ सालों में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और अप्लायंसेस का बाजार 41% की दर से बढ़ेगा।
बढ़ते कंपीटिशन के बीच खुद को मजबूत कर रही फ्लिपकार्ट
ई-कॉमर्स बाजार में रिलायंस भी अपने पैर पसार रही है। बढ़ते कंपीटिशन को देखते हुए फ्लिपकार्ट अपनी जगह मजबूत कर रही है। हाल ही में कंपनी ने मुबंई में फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट की शुरुआत की थी। ग्रॉसरी बाजार में यह फ्लिपकार्ट की पांचवी मार्केट है। कंपनी ने तेलंगाना में एक डाटा सेंटर खोलने की भी घोषणा की थी, जहां ग्राहकों का डाटा स्टोर किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी फार्मेसी, बेकरी और ब्यूटी सैलून आदि में भी हाथ आजमा रही है।