Page Loader
मोटोरोला 26 जनवरी को लॉन्च करेगी एज S, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा

मोटोरोला 26 जनवरी को लॉन्च करेगी एज S, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा

Jan 20, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

मोटोरोला ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन एज S की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। आने वाली 26 तारीख को कंपनी एज S को चीन में लॉन्च करने वाली है। इसमें ग्राहकों को दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ शानदार कैमरा भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ अन्य कई सेंसर्स दिए जाएंगे। इसे खरीदने के बारे में विचार करने वाले लोग लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स के बारे में नीचे से जान सकते हैं।

जानकारी

स्मार्टफोन में मिल सकती है 6.7 इंच की डिस्प्ले

लॉन्चिंग से पहले मोटोरोला एज S के बारे में सामने आई जानकारी के अनुसार इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल भी दिया जा सकता है। इतना ही नहीं मोटोरोला एज S में 1080X2340 पिक्सल वाली 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला एज S स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की ली पॉलीमर बैटरी लगी हुई होगी।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक इसके बारे में विचार कर सकते हैं। इसके रियर में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ-साथ 8MP का टेलीफोटो टर्शीएरी सेंसर भी दिया जा सकता है। साथ ही इसमें LED फ्लैश भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में 25MP का सिंगल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए जाएंगे कई ऑपशन्स

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर दिए जाएंगे। बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर मोटोरोला के नए स्मार्टफोन एज S में सिंगल SIM 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और फाई-वाई 802.11 दिया जा सकता है। इसके अलावा मोटोरोला एज S में USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ-साथ A-GPS ग्लोनास दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

मोटोरोला एज S की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स और इसके फीचर्स के अनुसार कंपनी इसे लगभग 70,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है। यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है।