जोमैटो के सह-संस्थापक और CTO गुंजन पाटीदार ने दिया इस्तीफा
फूड डिलीवरी सर्विस जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाटीदार के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह जोमैटो के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थे, जिन्होंने 14 साल तक कंपनी में काम किया। पाटीदार, पंकज चड्ढा, गौरव गुप्ता और मोहित गुप्ता के बाद इस्तीफा देने वाले चौथे सह-संस्थापक हैं। कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण करने वाले पहले कुछ कर्मचारियों में से भी पाटीदार एक थे।
इन लोगों ने भी दिया इस्तीफा
पाटीदार के इस्तीफे के कुछ हफ्ते पहले सह-संस्थापक मोहित ने भी जोमैटो से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी के इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा के प्रमुख सिद्धार्थ झावर ने भी पद छोड़ दिया। झावर ने एडटेक यूनिकॉर्न मोलोको के ऑपरेशन को भारत में संचालित करने के लिए नवंबर में ही इस्तीफा दे दिया था। जोमैटो के इनिशिएटिव प्रमुख और पूर्व फूड डिलीवरी प्रमुख राहुल गंजू ने नवंबर 2022 में पांच साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया था।