नेटफ्लिक्स टेस्ट कर रही है 'ऐड अ होम' फीचर, पासवर्ड शेयर किया तो करना होगा भुगतान
क्या है खबर?
वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स नया पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर लाने जा रही है, जिससे दूसरों के पासवर्ड से कंटेंट देखने वालों में कमी आए।
कंपनी ने बताया है कि यह नए 'ऐड अ होम' फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके साथ पासवर्ड शेयर करने वाले यूजर्स को भुगतान करना होगा।
नेटफ्लिक्स अगले महीने से इस फीचर की टेस्टिंग अर्जेंटीना, डोमेनियन रिपब्लिक, अल साल्वाडोर, गुआटेमाला और हॉन्ड्यूरास जैसे देशों में शुरू कर सकती है।
फीचर
ऐसी स्थिति में करना होगा अतिरिक्त भुगतान
कंपनी ने बताया कि अगर यूजर नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल अपने घर के लोगों के अलावा कहीं करना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त भुगतान करने को कहा जाएगा।
पिछले साल मार्च में कंपनी ने चिली, कोस्टा रीका और पेरु में 'ऐड एक्सट्रा मेंबर' नाम से ऐसे फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी।
यह फीचर 'वन होम पर अकाउंट' ऑफर करेगा, जिसमें यूजर्स को केवल एक घर में सभी मेंबर्स के साथ अकाउंट शेयरिंग का विकल्प दिया जाएगा।
कीमत
इतनी रखी गई है अतिरिक्त अकाउंट की कीमत
कीमत को लेकर कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को अतिरिक्त होम्स खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है।
अडिशन होम्स के लिए नेटफ्लिक्स अकाउंट सब्सक्रिप्शन लेने की कीमत 2.99 डॉलर प्रतिमाह रखी गई है।
इसके लिए अर्जेंटीना में 219 पेसोज और डोमेनियन रिपब्लिक, अल साल्वाडोर, गुआटेमाला और हॉन्ड्यूरास में 2.99 डॉलर की रकम का भुगतान हर महीने करना होगा।
अलग-अलग देशों में इस फीचर से जुड़ी कीमत अलग हो सकती है।
लिमिट
एक्सट्रा मेंबर शामिल करने की सीमाएं भी
बेसिक प्लान मेंबर्स केवल एक अतिरिक्त होम ऐड कर सकते हैं।
स्टैंडर्ड प्लान होने पर दो एक्सट्रा ऐड करने और प्रीमियम प्लान होने पर तीन एक्सट्रा ऐड करने का विकल्प दिया जा रहा है।
नेटफ्लिक्स ने बताया है कि इन एक्सट्रा अकाउंट्स पर शामिल किए जाने वाले यूजर्स स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइसेज के अलावा लैपटॉप या टीवी पर भी कंटेंट देख पाएंगे।
भारत में इस फीचर के रोलआउट को लेकर कंपनी ने अब तक कुछ नहीं कहा है।
प्लान
ऐड-सपोर्टेड प्लान पर काम कर रही है कंपनी
नेटफ्लिक्स एक ऐड-सपोर्टेड टियर पर विचार कर रही है, जिसकी कीमत मौजूदा प्लान्स के मुकाबले कम हो सकती है।
कंपनी ने बताया कि ये प्लान्स अभी अर्ली-स्टेज में हैं और ऐड-सपोर्टेड टियर को मार्केट तक आने में वक्त लगेगा।
ऐड-सपोर्टेड टियर का मतलब है कि सब्सक्राइबर्स को कंटेंट के बीच में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
कंपनी ने हाल ही में इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट और दूसरी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप डील की है।
भारत
भारत में इतनी है नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत
नेटफ्लिक्स का मोबाइल-ओनली प्लान आप 149 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर ले सकते हैं, जिसमें केवल मोबाइल और टैबलेट स्क्रीन पर वीडियो स्ट्रीम किए जा सकते हैं।
वहीं, 199 रुपये के बेसिक प्लान के साथ मोबाइल डिवाइसेज के अलावा कंप्यूटर और टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता है। दोनों प्लान्स 480p स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी देते हैं।
स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए हर महीने 649 रुपये का भुगतान करना होता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।