Page Loader
SSC ने CGL परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
CGL टियर-4 परीक्षा में SSC उम्मीदवारों की दक्षता जांचने का प्रयास करता है

SSC ने CGL परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Jul 27, 2022
03:38 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2020 की टियर-4 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टियर-3 चरण की परीक्षा पास की थी, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि टियर-4 परीक्षा में आयोग उम्मीदवारों की दक्षता जांचने का प्रयास करता है। इसका आयोजन दो चरण में किया जाता है।

आयोजन

4 और 5 अगस्त को होगा टियर-4 परीक्षा का आयोजन

SSC CGL की टियर-4 परीक्षा का आयोजन 4 और 5 अगस्त को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करेगा। इस परीक्षा के लिए आयोग ने 29 दिसंबर, 2020 से लेकर 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन मांगे थे। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 से 24 अगस्त के बीच किया गया था। CGL टियर-2 परीक्षा का आयोजन 28, 29 जनवरी और 2 फरवरी को किया गया था। इसके बाद टियर-3 परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी को किया गया था।

स्किल टेस्ट

स्किल टेस्ट में होंगे तीन चरण

CGL की परीक्षा में चार चरण होते हैं। टियर-1 और टियर-2 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। टियर-3 परीक्षा पेन और पेपर मोड में ली जाती है और टियर-4 कंप्यूटर स्किल टेस्ट होता है। यह स्किल टेस्ट तीन चरणों में होगा, डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST), पॉवर प्वाइंट टेस्ट और स्प्रेड शीट (माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल) टेस्ट। बता दें कि DEST में उम्मीदवारों को 15 मिनट मे अंग्रेजी में 2,000 शब्द टाइप करने होते हैं।

पद

SSC इस भर्ती अभियान के तहत कितने पदों पर नियुक्ति करेगा?

SSC CGL की इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 7,035 पदों पर भर्ती करेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स के तहत इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के सर्वाधिक 1,216 और इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर के 878 पद हैं। वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के अंतर्गत टैक्स असिस्टेंट के 1,085 और एकाउंटेंट या जूनियर एकाउंटेंट के 661 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा क्लर्क, सेक्शन ऑफिसर और इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

एडमिट कार्ड

CGL एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे। यहां CGL टियर-4 स्किल टेस्ट से संबंधित लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अब अपने क्षेत्र के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।