
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स मीटिंग होंगी मजेदार, मेश अपडेट के साथ दिखेगा आपका कार्टून अवतार
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म टीम्स में नया बदलाव किया गया है, जिसके साथ वर्चुअल अवतार मीटिंग्स का हिस्सा बन सकेंगे।
कंपनी हाइब्रिड वर्क मॉडल पर काम कर रही है, जो वीडियो कॉलिंग और मीटिंग्स का अनुभव मजेदार बनाने वाला है।
इग्नाइट 2021 इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना मेश सिस्टम शोकेस किया था, जो आने वाले वक्त में वर्चुअल अवतार की मदद से यूजर्स को मीटिंग में रिप्लेस करेगा।
टीम्स में अब 2D और 3D कार्टून्स वर्चुअल स्पेस तैयार करेंगे।
अपडेट्स
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को दिए गए ये फीचर्स
कंपनी के टीम्स शेयर्ड चैनल्स के साथ यूजर्स एक्सटर्नल टीम को मीटिंग में इनवाइट कर सकते हैं और फाइल्स के लिए भी कोलैबरेट किया जा सकता है।
वहीं, नए चैट विद टीम्स फीचर के साथ वर्क नेटवर्क से बाहर के यूजर्स के साथ भी चैट किया जा सकता है।
सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किा जा रहा यह फीचर एक टीम यूजर को दूसरे टीम यूजर के साथ सुरक्षित स्पेस में चैटिंग का ऑप्शन दे सकता है।
मेश
पर्सनलाइज्ड अवतार करें तैयार
मेश दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के मेटावर्स का हिस्सा है, जो यूजर्स की वर्चुअली पहचान तैयार करने में मदद करती है।
यूजर्स ना सिर्फ अपने अवतार कस्टमाइज कर सकते हैं, बल्कि AI की मदद से उनके मूवमेंट्स या जेस्चर्स भी शेयर कर सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस तरह वर्चुअल दुनिया में यूजर्स की मौजूदगी ज्यादा सहज महसूस होगी।
मेश इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी खास टूल की या कैमरा ऑन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऑडियो
3D स्पेस में की जा सकेंगी मीटिंग्स
कंपनी ने कहा है कि AI यूजर्स की आवाज सुनने के बाद अवतार को उसी हिसाब से मूव करवाएगा।
इसके अलावा अगर मीटिंग 3D स्पेस में की जा रही है, तो हैंड रेज या एनिमेटेड इमोजी जैसे एनिमेशंस का इस्तेमाल करना और भी आसान होगा।
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मेश की शुरुआत साल 2022 की पहली छमाही में की जाएगी।
मेश के साथ वर्चुअल सेमिनार आयोजित करना या फिर नए कस्टमर्स से जुड़ना मौजूदा व्यवस्था के मुकाबले बेहतर होगा।
भविष्य
होलोग्राम बनेंगे मीटिंग का हिस्सा
कंपनी ने कहा है कि नए मेश प्लेटफॉर्म के यूजर्स अपने होलोग्राफ की मदद से वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल हो पाएंगे और ऐसा लगेगा कि सभी पार्टिसिपेंट्स एक लोकेशन पर मौजूद हैं।
नई टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स खुद को अपने अवतार के तौर पर भी प्रेजेंट कर पाएंगे और बिल्कुल असली जैसा दिखने के लिए होलोपोर्टेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे उनकी फोटोरियलिस्टिक इमेज प्रोजेक्ट की जा सके।
फेसबुक
फेसबुक भी ला रही है ऐसा सिस्टम
माइक्रोसॉफ्ट के अलावा फेसबुक पहले भी अपने मेटावर्स की चर्चा करती रही है।
कंपनी यह मेटावर्स वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेड रिएलिटी, VR हेडसेट्स, IoT और दूसरी तकनीकों के साथ तैयार करेगी, जो यूजर को वर्चुअली असली दुनिया जैसा अनुभव देती हैं।
यानी कि यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ वर्चुअल दुनिया में वक्त बिता पाएंगे। यह बदलाव बिल्कुल नई तरह का सोशल मीडिया और असली दुनिया जैसा वर्चुअल वर्ल्ड तैयार करेगा।