
फिल्मी दुनिया के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से शुरु होगी 'अवतार 2' की शूटिंग
क्या है खबर?
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी देशों ने इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।
ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन वक्त के बाद भी हालात जल्द ही ठीक होते नहीं दिख रहे।
इसी बीच अब खबर आई है कि जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म 'अवतार' के सीक्वल की शूटिंग फिर से न्यूजीलैंड में शुरु होने जा रही है।
शूटिंग
मार्च में ही शुरु हो चुकी थी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग मार्च में ही न्यूजीलैंड में शुरु हो चुकी थी। इस पर तेजी से काम भी चल रहा था।
हालांकि, कुछ समय बाद ही कोरोना वायरस के कारण इसे रोकना पड़ा।
अब रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के हालात काफी हद तक सामान्य हो चुके हैं।
ऐसे में वहां की सरकार ने निर्माताओं को 'अवतार 2' की शूटिंग फिर से शुरु करने की अनुमति भी दे दी है।
तैयारी
अगले हफ्ते न्यूजीलैंड जाएगी टीम
फिल्म का काम फिर से शुरु होने की जानकारी खुद प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी।
उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल होने वाले पानी के जहाज की तस्वीर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारा अवतार सेट तैयार है, और हम अगले हफ्ते न्यूजीलैंड वापस जाने के लिए इससे ज्यादा उत्सुक नहीं हो सकते। और ज्यादा तस्वीरें शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए जॉन लैंडौ का पोस्ट
रिकॉर्ड
पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया था रिकॉर्ड
'अवतार' को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में से एक माना गया है।
फिल्म में दिखाया है कि 22वीं शताब्दी के मध्य में मनुष्य एक महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा ग्रह पर खोद रहे है।
जो पैंडोरा की प्रजातियों और कबिलों के लिए ही खतरनाक साबित होता है।
2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ने 2.79 बिलियन डॉलर की कमाई थी। जो एक रिकॉर्ड था।
इसका रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने तोड़ा।
दिलचस्प
पहले से दिलचस्प होगी इस बार कहानी
'अवतार 2' में पिछली घटनाओं को ही 12 साल बाद आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस बार यह दुनिया पहले से ज्यादा बड़ी और दिलचस्प होगी। फिल्म एक परिवार की कहानी है।
फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई साल्डाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्स जोएल डेविड मूर, जिओवानी रिबिसी और सिगौरनी व्हिवर अपने ही किरदार में होंगे।
इनके अलावा इस बार केट विंसलेट, मिशेल योह और क्लिफ कर्सिट भी नजर आएंगे।
फिल्म 17 दिसंबर, 2021 तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।