क्या आपको नहीं मिला विंडोज 11 अपडेट? जानें वजह और इंस्टॉल करने का तरीका

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 5 अक्टूबर से ज्यादातर देशों में विंडोज 11 अपडेट रिलीज किया जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड जैसे पूर्वी देशों को यूजर्स को 5 अक्टूबर आते ही स्टेबल अपडेट मिलने लगा है। हालांकि, कुछ यूजर्स को विंडोज अपडेट सेक्शन में विंडोज 11 नहीं दिखा है और इंतजार करना होगा। आपके कंप्यूटर को अब तक लेटेस्ट अपडेट ना मिलने की कई वजहें हो सकती हैं और आप इसे साइडलोड भी कर सकते हैं।
विंडोज 11 का फ्री अपडेट उन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिनके डिवाइसेज में पहले से लाइसेंस्ड विंडोज OS इंस्टॉल है। नया अपडेट कई फेज में रोलआउट किया जा रहा है और सभी यूजर्स को एकसाथ इसका नोटिफिकेशन डिवाइस में नहीं मिलेगा। यह अपडेट 5 अक्टूबर से रोलआउट होना शुरू हो गया है और यूजर्स अपने डिवाइस के विंडोज अपडेट सेक्शन में जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से बेशक विंडोज 11 अपडेट रिलीज कर दिया गया हो लेकिन आपके मॉडल के लिए इसे PC मैन्युफैक्चरर से अप्रूवल मिलना जरूरी है, जिसमें वक्त लगता है। इसके अलावा आपका कंप्यूटर जितना नया है, उसे उतनी ही जल्दी लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। पुराने लैपटॉप या PC मॉडल्स वाले यूजर्स को ज्यादा इंतजार करना होगा। इसके अलावा इंटेल 7th जेनरेशन चिप विंडोज 11 के लिए बॉर्डरलाइन रिक्वायरमेंट्स हैं, जिन्हें एडॉप्ट करने में अपडेट को वक्त लग सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने सलाह दी है कि विंडोज यूजर्स अपने मौजूदा विंडोज 10 PCs के लिए विंडोज 11 की कंपैटिबिलिटी PC हेल्थ चेक टूल की मदद से चेक कर लें। कंपनी ने बताया है कि अगर सभी विंडोज 10 लैपटॉप्स को नया अपग्रेड मिलेगा लेकिन इसके लिए PC में TRM चिप, कम से कम 7th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर या फिर AMD जेन 2 और इसके बाद का प्रोसेसर होना चाहिए। स्टेबल अनुभव के लिए कंपनी ने मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 OS के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं, जिनमें कंपैटिबल 64-बिट प्रोसेसर, कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा UEFI सिक्योर बूट, ग्राफिक्स रिक्वायरमेंट्स और TPM 2.0 भी सिस्टम में होने चाहिए। पहले 2017 से पुराने इंटेल चिपसेट्स को कंपैटिबल प्रोसेसर्स की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था और कुछ CPUs बाद में लिस्ट में शामिल किए गए। अगर आपका कंप्यूटर कंपैटिबल नहीं है तो उसे नया स्टेबल अपडेट नहीं मिलेगा।
विंडोज 11 मैन्युअल इंस्टॉल करने के लिए आपको इंटरनेट से ISO फाइल डाउनलोड कर उन्हें अपने PC में बूट करना होगा। ये फाइल आप माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंस्टॉल कर सकेंगे। हालांकि, ऐसा करना आसान नहीं है और अगर आप सामान्य यूजर हैं तो ऐसा करने वक्त गलतियां हो सकती हैं। ध्यान रहे, इनकंपैटिबल डिवाइसेज में विंडोज 11 इंस्टॉल करने पर उन्हें विंडोज अपडेट्स या कोई सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे।