मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने कई परिवारों से मांगी माफी, जानिए वजह
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने उन परिवारों से माफी मांगी है, जिन्हें लगता है कि सोशल मीडिया के कारण उनके बच्चों ने आत्महत्या की या उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा। परिवारों का आरोप है कि मेटा ने बच्चों को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट को रोकने के लिए किसी तरह का कोई भी एक्शन नहीं लिया। सीनेटर माइक ली ने जुकरबर्ग से पूछा, "प्लेटफॉर्म यौन कंटेंट कैसे फैलाते हैं?" इस पर जुकरबर्ग ने कहा, "हम अनुमति नहीं देते हैं।"
जुकरबर्ग से पूछे गए तीखे सवाल
सुनवाई के दौरान वकील जॉश हॉले ने जुकरबर्ग से पूछा कि ऐसे कंटेंट के कारण जिन बच्चों की जान गई कंपनी की ओर से उन पीड़ितों को कोई मुआवजा दिया गया है? जुकरबर्ग ने जवाब दिया, "ऐसा मुझे नहीं लगता है।" वकील ने पूछा, "क्या पीड़ितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए?" इस पर जुकरबर्ग ने कहा, "हमारा काम ऐसे टूल्स बनाना है, जिससे लोग सुरक्षित रहें हम अपने काम को गंभीरता से लेते हैं।"
किस मामले पर हो रही सुनवाई?
यह सुनवाई एक ऐसे मामले पर हो रही, जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों पर आरोप है कि उनके सही कदम नहीं उठाने से शोषण, यौन अपराध और बच्चों की मानसिक स्थिति बिगड़ रही है। एक्स (ट्विटर) की CEO लिंडा याकारिनो ने कहा है कि उनका प्लेटफॉर्म बच्चों या किशोरी के लिए नहीं है और नीतियों का उल्लंघन करने वाले करोड़ों अकाउंट को डिलीट किया गया है। सुनवाई में स्नैपचैट के CEO इवान स्पीगल ने भी पीड़ित परिवारों से माफी मांगी है।