पोलैंड: MMA मैच में मां ने बेटे की पूर्व प्रेमिका को कर दिया चित, देखिए वीडियो
ज्यादातर MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) मैच समान उम्र और वजन के प्रतियोगियों के बीच आयोजित किए जाते हैं। हालांकि, पोलैंड में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। यहां MMA मैच का आयोजन किया गया, जिसमें 50 वर्षीय महिला अपने से 31 साल छोटी उम्र की युवती के खिलाफ मैदान में उतरी। कमाल की बात तो ये है कि वह युवती महिला के बेटे की पूर्व प्रेमिका है। ऐसे में महिला ने उस युवती को मुक्के मार-मारकर हरा दिया।
गोसिया ने मैच जीतकर दर्शकों को साबित किया गलत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलैंड में 28 अक्टूबर को MMA मैच आयोजक क्लाउट MMA ने 50 वर्षीय गोसिया मैजिकल की 19 वर्षीय निकिता के बीच मैच का आयोजन किया। मैच की शुरुआत में दर्शकों को गोसिया की उम्र देखकर लगा कि वह हार जाएंगे, लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों को चौका दिया। उन्होंने निकिता को मुक्के मार-मारकर उन्हें नॉकआउट कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रेकअप के बाद गोसिया और निकिता के बीच चल रहा था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, निकिता गोसिया के बेटे डेनियल ज्विएर्जिनस्का की पूर्व प्रेमिका है। उनके ब्रेकअप के बाद गोसिया और निकिता के बीच भी झगड़ा चल रहा था इसलिए दोनों ने MMA मैच में एक-दूसरे को टक्कर दी। इसके लिए उन्होंने क्लाउट MMA से संपर्क किया, जो अजीब लड़ाई की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद मौका मिलते ही गोसिया ने मैच जीत के ये साबित कर दिया वो अपने बेटे के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो
गोसिया और निकोला के बीच की लड़ाई का वीडियो एक्स पर 29 अक्टूबर को साझा किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, '50 साल की मां ने अपने बेटे की 19 साल की प्रेमिका से लड़ाई करके उसे नॉकआउट कर दिया।' फिलहाल इस वायरल वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों को उनके बीच की ये लड़ाई खूब पसंद आ रही है।
यहां देखिए वीडियो
यूजर्स ने की गोसिया की प्रशंसा
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'निकिता के लिए यह मैच हारना शर्मनाक हो सकता है क्योंकि वह बुजुर्ग महिला से हार गई है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कभी भी उस व्यक्ति की मां ने नहीं भिड़ना चाहिए, जिसके बच्चे का दिल आपने तोड़ा हो।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'महिला की जीत बच्चे के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है। इसमें उन्हें किसी कौशल की जरूरत नहीं थी।'