क्वालकॉम और ऐपल चिप समझौता 2 साल और बढ़ा, 2027 तक रहेगा जारी
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने क्वालकॉम के साथ अपने मॉडेम चिप लाइसेंसिंग समझौते को मार्च, 2027 तक बढ़ा दिया है। चिप निर्माता कंपनी ने जानकारी दी है कि 2019 में ऐपल के साथ हुए समझौते को 2 साल और बढ़ा दिया गया है। अब हम अगली कई आईफोन पीढ़ियों में क्वालकॉम मॉडेम देखने की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि ऐपल के साथ-साथ उसका सौदा सैमसंग के साथ भी जारी रहेगा।
5G मॉडम चिप पर काम कर रही ऐपल
ऐपल पिछले कई सालों से इन-हाउस अपनी 5G मॉडम चिप विकसित करने पर काम कर रहा है, लेकिन उसकी इस योजना में देरी देखने को मिल रही है। पूरी तरह विकसित होने पर यह तकनीक ऐपल को 5G चिप्स के लिए क्वालकॉम पर निर्भर रहने से बचाएगी। पिछले साल ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन ने बताया था कि मॉडेम चिप पर ऐपल का काम 2025 या 2026 के अंत तक स्थगित कर दिया गया है।
शुरू से ही योजना पर देर से चल रही ऐपल
ऐपल ने जब 5G मॉडम चिप पर काम करना शुरू किया था, तब उसने लक्ष्य रखा था कि वह 2024 तक इसे लॉन्च कर देगी। हालांकि, अलग-अलग कारणों से कंपनी की योजना में देरी होती रही और कंपनी ने अब लक्ष्य रखा है कि वह आईफोन SE में 5G मॉडम चिप पेश करेगी, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाना है। अनुमान है कि आईफोन 16 प्रो मॉडल में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम मिल सकता है।