Page Loader
व्हाट्सऐप में आए ये AI फीचर्स, यूजर्स बना सकेंगे स्टीकर और फोटो
मेटा ने व्हाट्सऐप के लिए AI स्टिकर फीचर को पेश किया है (तस्वीर: व्हाट्सऐप)

व्हाट्सऐप में आए ये AI फीचर्स, यूजर्स बना सकेंगे स्टीकर और फोटो

Sep 28, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कल (27 सितंबर) मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट में व्हाट्सऐप के लिए कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की घोषणा की है। जुकरबर्ग ने इवेंट में मेटा AI को पेश किया, जो फेसबुक, व्हाट्सऐप, और इंस्टाग्राम समेत मेटा के कई अन्य प्रोड्क्ट में AI फीचर्स को जोड़ता है। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI स्टिकर और कोई भी तस्वीर जनरेट कर सकते हैं।

फीचर्स

व्हाट्सऐप में मिले ये AI फीचर्स

इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के साथ-साथ कंपनी ने व्हाट्सऐप के लिए AI स्टिकर फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स AI का उपयोग करके कस्टम स्टिकर बना सकते हैं और उसे किसी चैट में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में एक AI इमेज क्रिएटर को भी शामिल किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स प्रॉम्प्ट/इमेजिन टाइप करके कोई इमेज जनरेट कर सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं।

फीचर

AI चैट फीचर भी किया गया शामिल

व्हाट्सऐप में मेटा AI के चैट फीचर को भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। बता दें, कंपनी इन AI फीचर्स को फिलहाल यूजर्स के लिए नहीं रोल आउट कर रही है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप में जल्द ही और भी AI फीचर्स को जोड़ सकती हैं।