
महिला ने बनाई 'सेब की सब्जी', लोग बोले- ये देखने के बाद हमें नहीं जीना
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब खाने से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती हैं।
इनमें अलग-अलग व्यंजनों को एक साथ मिलाकर नई डिश तैयार कर दी जाती है, जिन्हें देखकर यूजर्स का मन ही खराब हो जाता है।
अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांव की एक महिला सेब की सब्जी बनाते हुए नजर आ रही है।
इस सब्जी को बनाने के तरीके को देखकर यूजर्स का भी सिर घूम गया है।
वीडियो
एक्स पर साझा किया गया वीडियो
सेब की सब्जी का वीडियो सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने साझा किया है।
यह वीडियो किसी गांव का है। इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला पहले ढेर सारे सेबों को तेल में तलती है।
इसके बाद वह बेसन में ढेर सारे मसाले मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लेती है।
इसके बाद महिला चाकू की मदद से सभी सेबों के बीच के हिस्से को निकालकर उनमें मसालों की स्टफिंग भर देती है।
अंतिम रूप
ब्रेड के साथ परोसी गई सेब की सब्जी
सेब में मसालों की स्टफिंग भरने के बाद महिला अलग कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें मसाला बनाती है। इसके लिए वह तेल में जीरा, प्याज, टमाटर, हल्दी , मिर्च और नमक वगैरह मिलाकर उन्हें अच्छे से पकाती है।
मसाला पकने के बाद महिला इसमें स्टफिंग वाले सेब डालकर भूनती है, फिर थोड़ा-सा पानी मिलाकर इन्हें पकने के लिए छोड़ देती है।
आखिर में जब सब्जी तैयार हो जाती है तो महिला इसे ब्रेड और मिर्च के साथ परोसती है।
वायरल
वायरल हो रहा है वीडियो
इस अजीबोगरीब सब्जी की वीडियो को एक्स पर 29 अक्टूबर को साझा किया गया और कुछ ही घंटों में इसे 48,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका सही पता नहीं चला है।
फिलहाल इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये देखने के बाद मुझे सेब के ऊपर दया आ रही है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये देखने के बाद बस अब और नहीं जीना है मुझे।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'पहले लोग पकौड़े तलते थे और आज सेब तल रहे हैं। सच में मेरा भारत बदल रहा है।'
एक अन्य यूजर, 'इस दुनिया में खाने को लेकर और क्या-क्या देखना पड़ेगा भाई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सेब की सब्जी का वीडियो
Apple sabzi a day keeps the doctor away😅😅😅 pic.twitter.com/k3z5ALUzNp
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) October 29, 2023