एक्स पर गलत जानकारी देने वाले यूजर्स को अब नहीं मिलेंगे पैसे
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के मालिक एलन मस्क क्रिएटर मोनेटाइजेशन में एक नया बदलाव लेकर आए हैं।
उनके मुताबिक, यदि किसी एक्स यूजर के पोस्ट को फैक्ट चेकर्स के क्राउड-सोर्स्ड प्रोग्राम कम्युनिटी नोट्स द्वारा सही किया जाता है तो व्यक्ति को उन ट्वीट्स पर रेवेन्यू शेयर नहीं किया जाएगा।
मस्क द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक, उनके इस फैसले का उद्देश्य सनसनीखेज की जगह सटीक और सही जानकारी को बढ़ावा देना है।
नोट्स
क्या है कम्युनिटी नोट्स?
कम्युनिटी नोट्स के लिए कोई भी साइन-अप कर सकता है। इसके तहत किसी भी गलत जानकारी वाले पोस्ट के नीचे एक नोट दिखेगा, जो उस पोस्ट की सही जानकारी देगा।
अलग-अलग दृष्टिकोण वाले यूजर्स नोट का मूल्यांकन करते हैं। जिस नोट को सबसे अधिक रेटिंग मिलेगी वही शीर्ष पर दिखेंगे।
मस्क की तरफ से यह भी कहा गया कि यदि किसी के पोस्ट को डिमोनेटाइज करने के लिए कम्युनिटी नोट का गलत इस्तेमाल हुआ, तो यह तुरंत पता चल जाएगा।
शोधकर्ता
गलत जानकारी रोकने में विफल रहने के आरोप
यह घोषणा तब सामने आई जब स्वतंत्र शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर, 2022 में मस्क द्वारा इस प्लेटफॉर्म को संभालने के बाद से यहां गलत सूचनाएं और अतिवाद बढ़ा है।
प्लेटफॉर्म को गलत सूचना से निपटने के लिए हमेशा संघर्ष करना पड़ा है और इस पर झूठी जानकारी को रोकने में विफल रहने के आरोप भी लगे हैं।
हालांकि, इसके बाद भी देश और दुनिया की खबरों की जानकारी के लिए इसे उपयुक्त प्लेटफॉर्म माना जा रहा है।
रिएक्शन
प्लेटफॉर्म पर एक्स प्रीमियम अकाउंट्स का पक्ष लेने का आरोप
हाल ही में विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि मस्क का प्लेटफॉर्म उन अकाउंट्स के पोस्ट का पक्ष ले रहा है, जो इसकी एक्स प्रीमियम यानी ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए भुगतान करते हैं।
यदि ऐसे अकाउंट्स से पोस्ट वायरल हो जाते हैं तो उसके ब्लू चेक क्रिएटर्स एक्स से भुगतान पाने के लिए पात्र हो सकते हैं।
इससे अधिक रिएक्शन पाने वाले पोस्ट करने के लिए लोगों को वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा, जिसमें गलत सूचना भी शामिल है।
संख्या
1 प्रतिशत से भी कम हैं एक्स प्रीमियम के यूजर्स
एक्स अपने एक्स प्रीमियम वाले यूजर्स को उनकी पोस्ट के नीचे रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए भुगतान करता है। प्लेटफॉर्म ने ऐसे यूजर्स की संख्या साझा नहीं की है।
सब्सक्राइबर्स के सस्पेंशन और सस्पेंशन हटाने पर नजर रखने वाले ट्रैविस ब्राउन के अनुसार, अगस्त तक 9,50,000 से कम एक्स प्रीमियम ग्राहक थे।
एक्स के लगभग 50 करोड़ से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में एक्स प्रीमियम के यूजर्स कुल यूजर्स के 1 प्रतिशत से भी कम हैं।