
मेटा कनेट्स 2023: रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
मेटा ने आज (27 सितंबर) कैलिफोर्निया स्थित अपने मुख्यालय पर 2 दिवसीय मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट का आयोजन किया है।
इस इवेंट में कंपनी ने अपने स्मार्ट ग्लास रे-बैन मेटा को लॉन्च किया है। इसकी बिक्री दुनिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,900 रुपये) निर्धारित की गई है। यह स्मार्ट ग्लास अमेरिका में आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
फीचर्स
रे-बैन मेटा के फीचर्स
रे-बैन मेटा बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्ट ग्लास क्वालकॉम के AR1 जेन 1 चिपसेट से लैस है।
यह स्मार्ट ग्लास ओपन एयर ऑडियो बिल्ट इन कैमरा और सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर्स के साथ आता है। यूजर्स इसके साथ कॉल पर बात कर सकते हैं, स्पॉटिफाई से म्यूजिक सुन सकते हैं।
इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है, जिससे यूजर्स फोटो क्लिक कर सकते हैं और 60 सेकेंड तक 1080p में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
फीचर्स
नए स्मार्ट ग्लास में ये फीचर्स भी हैं मौजूद
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने स्मार्ट ग्लास को पेश करते हुए बताया है कि इसमें एक असिस्टेंट भी मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर्स दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ टिप्स के बारे में पूछ सकते हैं।
इसमें एक बड़ी बैटरी दी गई है, 36 घंटे तक बैकअप दे सकती है, यूजर्स स्मार्ट ग्लास को उसके केस में रखकर चार्ज कर सकते हैं।
स्मार्ट ग्लास में कंपनी जल्द मेटा AI के अन्य फीचर जोड़ सकती है।