Page Loader
जियोमार्ट और मेटा साझेदारी को 1 साल हुआ पूरा, ग्राहकों को मिल रही भारी छूट
जियोमार्ट और मेटा साझेदारी को एक साल हो गया है

जियोमार्ट और मेटा साझेदारी को 1 साल हुआ पूरा, ग्राहकों को मिल रही भारी छूट

Sep 29, 2023
06:45 pm

क्या है खबर?

मेटा और जियोमार्ट के बीच हुई साझेदारी को 1 साल से अधिक समय हो गया है। इस मौके पर कंपनी ग्राहकों को खरीदारी करने पर छूट दे रही है। इस साझेदारी के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट के कैटलॉग को ब्राउज करके अपने पसंदीदा सामानों को खरीद सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि पिछले 1 साल में व्हाट्सऐप के माध्यम से मासिक ऑर्डर में लगभग 7 गुना की वृद्धि दर्ज हुई है।

बयान

साझेदारी को लेकर दोनों कंपनियों ने क्या कहा?

जियोमार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) संदीप वरगांती ने कहा, "पिछले साल व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट की लॉन्चिंग एक असाधारण सफलता रही है। हमने वास्तव में सभी के लिए डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाया है और नए ग्राहक लाए हैं।" मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने कहा, "व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट का एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव मेटा के लिए एक पहला एकीकरण था, और हम इस रणनीतिक साझेदारी से खुश हैं।"

छूट

कंपनी ग्राहकों को 70 प्रतिशत तक दे रही छूट 

जियोमार्ट ने व्हाट्सऐप एनिवर्सरी धमाका पर ग्राहकों के लिए छूट की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहक विभिन्न श्रेणियों के उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को आईफोन सहित 200 से अधिक पुरस्कार भी देगी। व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट के कैटलॉग को ब्राउज करने के लिए, यूजर्स जियो मार्ट नंबर (+917977079770) पर बस 'Hi' भेज कर अपने सामान को ऑर्डर कर सकते हैं।