मेटा AI के यूजर्स की संख्या बढ़ी, 50 करोड़ से अधिक हुए यूजर्स
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट मेट AI के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने 30 अक्टूबर को कंपनी की आय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेट AI के मासिक सक्रिय यूजर्स अब 50 करोड़ से अधिक हो गए हैं। यह मेटा AI की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है और इसके यूजर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
43 देशों में उपलब्ध है मेटा AI
यह आंकड़ा मेटा के चैटबॉट के लॉन्च के एक साल बाद आया है। यह चैटबॉट सितंबर, 2023 में शुरू हुआ, जो जनरेटिव AI के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है। इसे पहले अप्रैल में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में पेश किया गया था और फिर जून में भारत में भी उपलब्ध कराया गया। अब यह लगभग 43 देशों में है। मेटा ने फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर चैटबॉट उपलब्ध कराया है और एक अलग वेब ऐप भी बनाया है।
यह 12 भाषाओं में है उपलब्ध
मेटा के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) सुसान ली ने बताया कि मेटा AI साल के अंत तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला AI असिस्टेंट बनने की दिशा में बढ़ रहा है। मेटा AI शुरुआती चरण में है, लेकिन जल्द यह और देशों में उपलब्ध होगा। मेटा AI ने भारतीय भाषाओं का सपोर्ट शुरू किया है और वर्तमान में 12 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। मेटा ने AI में बड़े निवेश की योजना बनाई है, जिससे उसकी क्षमता बढ़ेगी।