मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने दिखाई अपनी ड्रेस डिजाइनिंग स्किल, देखें तस्वीरें
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस की तस्वीरों को शेयर किया है। जुकरबर्ग ने डिजाइन की हुई ड्रेस की तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'मुझे चीजें बनाना पसंद है और मैंने हाल ही में लड़कियों के साथ मिलकर 3D प्रिंटिंग ड्रेस डिजाइन करना शुरू किया है।' जुकरबर्ग ने 3D प्रिंटेड ड्रेस पहने अपनी बेटियों की तस्वीरों को भी शेयर किया, जो उन्होंने बनाई थी।
यूजर ने की जुकरबर्ग की तारीफ
मार्क जुकरबर्ग के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने उनके सिलाई करने के स्किल की तारीफ की। पिछले साल उन्होंने 3D प्रिंटेड सूट की तस्वीर भी पोस्ट की थी। पोस्ट पर उन्होंने लिखा, 'कुछ दिन पहले मैंने मैक्स के सूट के पहले पीस की 3D प्रिंटिंग भी पूरी की थी।' ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग की कुल अनुमानित संपत्ति 7,193 अरब रुपये है और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं।