LOADING...
एलन मस्क ने की मार्क जुकरबर्ग की सराहना, जानिए क्या कहा
एलन मस्क ने की मार्क जुकरबर्ग की सराहना

एलन मस्क ने की मार्क जुकरबर्ग की सराहना, जानिए क्या कहा

Jul 25, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। हालांकि, स्पेस-X के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने आश्चर्यजनक रूप से जुकरबर्ग की हालिया उपलब्धियों की प्रशंसा की है। मेटा के नए AI मॉडल लामा 3.1 को लेकर टेस्ला AI के पूर्व निदेशक आंद्रेज कारपैथी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने जुकरबर्ग की सराहना की है।

प्रतिक्रिया

मस्क ने क्या कहा?

टेस्ला AI के पूर्व निदेशक कारपैथी ने पोस्ट में लामा 3.1 की रिलीज पर प्रकाश डाला। मस्क ने कारपैथी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह प्रभावशाली है और जुक ओपन-सोर्सिंग के लिए श्रेय के हकदार हैं।' मस्क द्वारा जुकरबर्ग की सराहना करने की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद यूजर्स इसे काफी अजीब बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मस्क और जुक को समान निष्कर्ष पर आते देखना अजीब है, लेकिन ये अच्छा है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट