
ग्रोक AI से तस्वीर बनाना है बहुत आसान, यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने हाल ही में अपने ग्रोक AI चैटबॉट के नए वर्जन को लॉन्च किया है, जिसे ग्रोक-2 और ग्रोक-2 मिनी नाम दिया गया है।
आप ग्रोक AI चैटबॉट का उपयोग वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कर सकते हैं। ग्रोक, एक्स का अपना चैटबॉट है, जो जेमिनी या ChatGPT के समान है। यह तस्वीर बनाने में भी आपकी मदद कर सकता है।
उपयोग
ग्रोक AI का उपयोग कैसे कर सकते हैं?
ग्रोक AI का उपयोग करने के लिए आपको एक्स प्रीमियम या प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में वेब यूजर्स के लिए एक प्रीमियम की कीमत 650 रुपये और एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति महीने हैं।
अगर आप एक्स प्रीमियम+ का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको वेब पर 1,300 रुपये और iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर 2,150 रुपये हर महीने देने होंगे।
ग्रोक नई जानकारी देने के लिए ChatGPT के समान इंटरनेट का उपयोग करता है।
प्रक्रिया
ग्रोक AI से तस्वीर कैसे बनाएं?
एंड्रॉयड डिवाइस पर ग्रोक AI से तस्वीर बनाने के लिए ऐप को ओपन करके ऊपरी बाएं कोने में मौजूद 'प्रोफाइल पिक्चर' पर टैप करें और 'प्रीमियम' विकल्प को चुनें।
इसके बाद सामने दिख रहे 'ग्रोक' विकल्प पर टैप करके सर्च बॉक्स में लिखें कि आप कैसी तस्वीर चाहते हैं और एंटर करें।
इसी तरह, वेब पर तस्वीर बनाने के लिए होम स्क्रीन से 'ग्रोक' विकल्प पर क्लिक करके तस्वीर के बारे में लिखें और एंटर करें।