भारत का 'AI हब' बन रहा तमिलनाडु, ये दिग्गज कंपनियां कर रहीं निवेश
दक्षिण भारत का राज्य तमिलनाडु देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब के रूप में उभर रहा है। यह राज्य गूगल, पेपाल, एप्लाइड मैटेरियल्स और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनियों से महत्वपूर्ण निवेश और परियोजनाएं आकर्षित कर रहा है। तमिलनाडु में गूगल जैसी टेक दिग्गज कंपनी के निवेश से राज्य में हजारों की संख्या में नई नौकरियां भी पैदा होगी, जिससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को बहुत लाभ होगा।
इन वजहों से बढ़ रहा निवेश
तमिलनाडु में एक बेहतर सरकारी नीति है। यह भारत का ऐसा पहला राज्य है, जिसने नैतिक और जिम्मेदार विकास पर केंद्रित एक व्यापक AI नीति लागू की है। राज्य में सरकार और निजी क्षेत्र दोनों से मजबूत समर्थन के साथ एक संपन्न तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र है। इसके साथ ही यहां कुशल कार्यबल भी मौजूद हैं। यह राज्य भारत के कुल 15 लाख इंजीनियरिंग स्नातकों में से 17 प्रतिशत का योगदान करता है।
तमिलनाडु में शुरू होंगी ये परियोजनाएं
AWS तमिलनाडु प्रौद्योगिकी (iTNT) हब के सहयोग से एक जनरेटिव AI स्टार्टअप हब कार्यक्रम शुरू करेगी। एप्लाइड मैटेरियल्स चेन्नई के तारामणी में सेमीकंडक्टर विनिर्माण और उपकरणों के लिए एक उन्नत AI-सक्षम प्रौद्योगिकी विकास केंद्र की स्थापना करेगी, जिससे 500 नौकरियां पैदा होंगी। पेपाल चेन्नई में एक उन्नत विकास केंद्र की स्थापना करेगी। यह केंद्र AI और मशीन लर्निंग (ML) पर केंद्रित है, जिससे 1,000 से भी अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
गूगल के AI लैब्स की स्थापना
गूगल तमिलनाडु AI लैब्स की स्थापना करके तमिलनाडु के AI पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बना रही है। कंपनी का लक्ष्य 20 लाख युवाओं को AI में कौशल प्रदान करना, स्थानीय स्टार्टअप के साथ सहयोग करना और उन्नत तकनीक के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। AI पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होने के बाद गूगल भविष्य में तमिलनाडु में और भी अधिक निवेश कर सकती है।