Page Loader
तेजी से बढ़ रहे ChatGPT के यूजर्स, साप्ताहिक यूजर्स की संख्या हुई 20 करोड़
तेजी से बढ़ रहे ChatGPT के यूजर्स

तेजी से बढ़ रहे ChatGPT के यूजर्स, साप्ताहिक यूजर्स की संख्या हुई 20 करोड़

Aug 30, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

ChatGPT ने लॉन्च के तुरंत बाद काफी लोकप्रियता हासिल की और इसके यूजर्स की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। OpenAI के अनुसार, ChatGPT के अब 20 करोड़ साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स हैं। कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में बताया था कि उसके साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 10 करोड़ हैं, जिससे पता चलता है कि ChatGPT के साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स 1 साल से भी कम समय में बढ़कर दोगुने हो गए हैं।

API

API उपयोग भी हुआ दोगुना

ChatGPT के सिर्फ साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या भी बढ़कर दोगुना नहीं हुई है। एनगैजेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया है कि GPT-4o मिनी की जुलाई रिलीज के बाद से API उपयोग भी दोगुना हो गया है। बता दें कि ChatGPT को OpenAI ने 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया था। उसके बाद कंपनी इसके और उन्नत कई मॉडल्स को बाजार में पेश कर चुकी है।

निवेश

OpenAI को मिल सकता है निवेश 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल, एनवीडिया और माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर OpenAI के लिए एक नए फंडरेजिंग राउंड में निवेश करने के लिए बातचीत कर रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यह निवेश सफलतापूर्वक हो जाता है तो OpenAI का मूल्यांकन 10,000 करोड़ डॉलर (लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये) से ऊपर जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने 2019 से अब तक AI व्यवसाय में 13 अरब डॉलर (लगभग 1,100 अरब रुपये) का निवेश किया है।