Page Loader
मेटा ने लॉन्च किया खास फीचर, खुद का AI चैटबॉट वर्जन बना सकेंगे इंस्टाग्राम क्रिएटर
मेटा ने लॉन्च किया खास फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने लॉन्च किया खास फीचर, खुद का AI चैटबॉट वर्जन बना सकेंगे इंस्टाग्राम क्रिएटर

Jul 30, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

मेटा यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपने सभी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक नए AI फीचर की घोषणा की थी, जिसके तहत मेटा AI स्टूडियो की मदद से इंस्टाग्राम क्रिएटर खुद का AI चैटबॉट वर्जन बना सकेंगे। कंपनी ने अब अपने क्रिएटर के लिए इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

खासियत

क्या है नए फीचर की खासियत 

जब कोई क्रिएटर अपना AI चैटबॉट वर्जन बनाएगा तो उनके फॉलोअर्स मैसेज सेक्शन में जाकर उस AI चैटबॉट से बातचीत करने में सक्षम होंगे। क्रिएटर द्वारा बनाया गया चैटबॉट किसी सामान्य चैटबॉट के समान ही जवाब देने में सक्षम होगा। यूजर्स AI चैटबॉट को पहचान सकें इसके लिए चैट पर AI लेबल दिया जाएगा। क्रिएटर द्वारा बनाए गए उनके AI चैटबॉट वर्जन से इंस्टाग्राम के अन्य यूजर्स बातचीत कर सकेंगे।

उपलब्धता

फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है फीचर

कंपनी ने मेटा के AI स्टूडियो का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है और यह फिलहाल केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में कंपनी भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में भी इसे लॉन्च कर सकती है। हालांकि, फिलहाल अन्य देशों में लॉन्च तिथि को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। AI चैटबॉट मेटा के नए लामा 3.1 मॉडल द्वारा संचालित होंगे।