मोबाइल डाउनलोड स्पीड की रैंकिंग में भारत टॉप-100 देशों में शामिल नहीं
क्या है खबर?
भारत ने मोबाइल डाउनलोड स्पीड के लिए वैश्विक रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाई है।
डाउनलोड स्पीड का आकलन करने वाली कम्पनी ओखला स्पीड टेस्ट के मुताबिक, भारत रैंकिंग में छलांग लगाकर 113 से 105 पर पहुंच गया है।
इस साल अक्टूबर में भारत में औसत डाउनलोड स्पीड 16.50Mbps दर्ज की गई थी जो नवंबर में बढ़कर 18.26Mbps तक पहुंच गयी।
बता दें, इस रैंकिंग में कतर 176.18Mbps औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के साथ शीर्ष पर है।
जानकारी
भारत में मुंबई सबसे आगे
ओखला स्पीड टेस्ट के मुताबिक, भारत में मुंबई में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 22.27Mbps है जो देश भर में सबसे अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश में दूसरे पायदान पर है जहां औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 22.23Mbps है।
वैश्विक शहर रैंकिंग में मुंबई 111वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली 112वें स्थान पर है।
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दिल्ली देश में सबसे आगे है जहां औसत डाउनलोड स्पीड 66.19Mbps है, जबकि मुंबई में यह केवल 47.24Mbps है।