नए साल पर यूजर्स को लगेगा झटका, बढ़ सकती है मोबाइल रिचार्ज की कीमत
नए साल के मौके पर टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को बड़ा झटका दे सकती हैं। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में वृद्धि करने की तैयारी कर रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल तथा रिलायंस जियो अपने प्लान्स की कीमतों में 10 फीसदी तक वृद्धि करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर आने वाले तीन सालों तक हर चौथी तिमाही में टैरिफ की कीमत में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेंगे।
एयरटेल ने पहले ही शुरू की टैरिफ में बढ़ोतरी
टेलिकॉम दिग्गज एयरटेल पहले ही अपने प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। हाल ही में एयरटेल ने अपने 99 रुपये वाले प्लान को वापस ले लिया और इसकी जगह कीमत में बढ़ोतरी कर 155 रुपये का प्लान पेश किया। इस प्रीपेड प्लान में 18 दिनों के लिए 1GB डेटा, 100 मैसेज, एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और ZEE5 प्रीमियम एक्सेस मिलता है। यह प्लान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ईस्ट सहित चुनिंदा सर्किलों में उपलब्ध है।