Page Loader
जियो फाइबर यूजर्स के लिए किफायती प्लान, 1Gbps की स्पीड के साथ मिलेगा मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन
जियो फाइबर के मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान 999 रुपये से शुरू होते हैं

जियो फाइबर यूजर्स के लिए किफायती प्लान, 1Gbps की स्पीड के साथ मिलेगा मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन

Jan 10, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो फाइबर यूजर्स के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान पेश कर रही है। जियो फाइबर के 999 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों के लिए 150Mbps तेज स्पीड के साथ असीमित डाटा मिलता है। इसके साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और 12 अन्य OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इसी तरह समान वैधता के साथ 1,499 रुपये के प्लान में 300 Mbps की स्पीड के साथ असीमित डाटा और 18 OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं।

जानकारी

जियो फाइबर के महंगे प्लान

जियो फाइबर यूजर्स के लिए 3,999 रुपये का प्लान भी पेश करती है। इसमें 30 दिनों के लिए 1Gbps की स्पीड के साथ असीमित डाटा मिलता है। इसके अतिरिक्त यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और 15 और OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं। जियो फाइबर का सबसे महंगा प्लान 8,499 रुपये में आता है। इसमें 30 दिनों के लिए 1Gbps की स्पीड से 6600GB डेटा मिलता है। साथ ही नेटफ्लिक्स समेत 16 OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैंं।