नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट में जियोफाइबर सबसे आगे, मिली 3.6Mbps की औसत स्पीड
कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से जनवरी, 2021 की स्पीड इंडेक्स रिपोर्ट शेयर की गई है, जिसमें जियोफाइबर सबसे आगे है। यानी कि जियोफाइबर यूजर्स को ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग करते वक्त सबसे तेज इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलता है। रिपोर्ट में भारत को टियर-2 लिस्ट का हिस्सा माना गया और यहां की औसत इंटरनेट स्पीड 3.4Mbps सामने आई है। जियोफाइबर के बाद क्रम से टाटा स्काई ब्रॉडबैंक, 7 स्टार डिजिटल, एयरटेल X-स्ट्रीम और ACT ने लिस्ट में जगह बनाई।
टियर-2 देशों में शामिल रहा भारत
नेटफ्लिक्स ने भारत को टियर-2 लिस्ट का हिस्सा बनाया, जिसमें ब्राजील, कनाडा, चिली, फिनलैंड और हंगरी जैसे देश शामिल हैं। वहीं, टियर-1 देशों में अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और UK को शामिल किया गया, जिनकी औसत इंटरनेट स्पीड 3.6Mbps सामने आई है। नेटफ्लिक्स ने इंटरनेट स्पीड का डाटा प्राइम टाइम यूजेस के दौरान यूजर्स को मिलने वाली स्पीड के आधार पर और अपने इंटरनेट स्पीड टेस्ट प्लेटफॉर्म www.fast.com से जुटाया है।
भारत में इतनी इंटरनेट स्पीड
जियोफाइबर यूजर्स को जनवरी, 2021 में 3.6Mbps की औसत इंटरनेट स्पीड मिली और यह लिस्ट में सबसे ऊपर रहा। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के साथ भी यूजर्स को 3.6Mbps की औसत स्पीड मिली। इसके अलावा 7 स्टार डिजिटल और एयरटेल ने यूजर्स को 3.4Mbps की औसत स्पीड दी। वहीं, लिस्ट में पांचवीं और छठी पोजीशन BSNL और MTNL रहीं, जिनकी औसत स्पीड 2.8Mbps और 2.4Mbps रिकॉर्ड की गई। बता दें, नवंबर-दिसंबर महीने में भी जियोफाइबर टॉप पोजीशन पर रहा था।
पोजीशन पर बनी रहीं कंपनियां
जियोफाइबर की औसत स्पीड अगस्त, 2020 से 3.6Mbps थी, जो नवंबर और दिसंबर में 3.8Mbps पर पहुंच गई थी। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड अगस्त, 2020 से ही 3.6Mbps बनी हुई है। हालांकि, एयरटेल की औसत स्पीड में लगातार बदलाव हुए हैं और सितंबर-अक्टूबर में 3.4Mbps के बाद नवंबर-दिसंबर में 3.6Mbps पर पहुंचने के बाद जनवरी में फिर स्पीड 3.4Mbps पर आ गई है। BSNL और MTNL ने स्पीड के मामले में अपनी पोजीशन बरकरार रखी है।
कैसा रहेगा वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव?
नेटफ्लिक्स स्पीड इंडेक्स में शेयर किया जाने वाला डाटा इंटरनेट स्पीड तक सीमित ना होकर वीडियो स्क्रीमिंग अनुभव से जुड़ा है। कंपनी कई पैमानों पर जांच करती है कि यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान कितनी रियल-टाइम स्पीड मिली।