सामने आई जल्द लॉन्च होने वाले आईफोन SE की जानकारी, जानिये फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
ऐपल जल्द ही अपने आईफोन SE प्लस को भारत में लाने की तैयारी कर रही है।
यह SE सीरीज का ही अगला बजट रेंज आईफोन होगा। कंपनी इसे अप्रैल में भारतीय बाजार में उतार सकती है।
हालांकि, अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स के बारे में काफी कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं।
आइये, जानें किन फीचर्स से लैस होगा यह आईफोन।
जानकारी
आईफोन में होगी 6.1 इंच की डिस्प्ले
कंपनी इस अपकमिंग आईफोन को ब्लैक, रेड और वाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है।
ऐपल आईफोन SE प्लस में बेजल लेस डिस्प्ले लगी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने इस बजट रेंज मोबाइल फोन में 828X1792 पिक्सल वाली 6.1 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दे सकती है।
इसके साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
आईफोन SE सीरीज के अगले मॉडल SE प्लस में दिए जाने वाला कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
इसके साथ ही इसमें पीछे की तरफ LED फ्लैश भी लगा होगा।
इतना ही नहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए आईफोन SE प्लस में 7MP का सिंगल फ्रंट कैमरा और रेटिना फ्लैश लगा हुआ हो सकता है।
फीचर्स
आईफोन में दी जाएगी कितनी RAM?
ऐपल के इस नए आईफोन SE प्लस में A13 या फिर A14 बायोनिक हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
बता दें कि यह आईफोन iOS 14 पर चलेगा। इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा सकता है।
वहीं, आईफोन SE प्लस में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,140mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
ऐपल के नए मॉडल में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास सेंसर के साथ-साथ गायरोस्कोप सेंसर दिए जा सकते हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर ऐपल के आईफोन SE प्लस में 4G सपोर्ट के साथ डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 6 मिलेगा।
इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, लाइटनिंग ऑडियो जैक के साथ A-GPS, ग्लोनास आदि दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
आईफोन SE प्लस की सटीक कीमत का पता तो लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, इसमें दिए जाने वाले फीचर्स और खबरों के अनुसार कंपनी इसे भारत में 36,500 रुपये में उतार सकती है।