आईफोन 13 प्रो में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दे सकती है ऐपल
ऐपल ने पिछले साल अपना नया आईफोन 12 लाइनअप लॉन्च किया है और अभी से आईफोन 13 से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल आईफोन 13 लाइनअप के प्रो मॉडल में 1 टेराबाइट (TB) तक इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। आईफोन 12 सीरीज के मॉडल्स का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला वेरियंट 512GB स्टोरेज के साथ है। इसका मतलब है कि 2021 में लॉन्च होने वाला मॉडल इससे दोगुना स्टोरेज दे सकता है।
केवल प्रो मॉडल में 1TB स्टोरेज
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाले आईफोन 13 लाइनअप में कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं। कहा गया है कि इन अपग्रेड्स में डिवाइस की स्टोरेज कैपेसिटी भी शामिल होगी। ऐपल सभी मॉडल्स में 1TB तक स्टोरेज देगी ऐसा नहीं है। कंपनी केवल आईफोन 13 प्रो का 1TB स्टोरेज वेरियंट लॉन्च कर सकती है। आईफोन 13 सीरीज में पिछले साल की तरह ही चार आईफोन मॉडल्स (मिनी, स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो मैक्स) शामिल होंगे।
बेस मॉडल को स्टोरेज अपग्रेड नहीं
ऐपल ने सबसे पहले आईफोन XS में 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया था और इसके बाद लॉन्च की गईं आईफोन 11 या आईफोन 12 सीरीज के किसी मॉडल में इससे ज्यादा स्टोरेज नहीं दिया गया। वहीं बेस आईफोन में केवल 128GB तक स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलता है। बेस मॉडल को स्टोरेज अपग्रेड दिया जाएगा या नहीं इसपर कुछ नहीं कहा गया है। स्टोरेज के मामले में अपग्रेड की मांग भी ज्यादा यूजर्स ने नहीं की है।
आईफोन 13 सीरीज में छोटी होगी नॉच
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स में सामने आया है कि ऐपल आईफोन 13 सीरीज में डिस्प्ले के ऊपर मिलने वाली नॉच छोटी होगी। साथ ही कंपनी इन-डिस्प्ले टच ID से ऑथेंटिकेशन का विकल्प दे सकती है। इसके साथ पहले की तरह फेस ID भी मिलती रहेगी। नए डिवाइसेज में वाई-फाई 6E का सपोर्ट बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी का फोकस आईफोन 12 सेल पर है और नई सीरीज को लेकर ऐपल ने कोई डीटेल्स शेयर नहीं की हैं।
आईफोन XR जैसा होगा आईफोन SE प्लस
पिछले साल ऐपल ने आईफोन SE 2020 लॉन्च कर सभी को चौंकाया और इसे आईफोन 8 की बॉडी में आईफोन 11 का A13 बायोनिक चिप देकर तैयार किया गया। आईफोन SE प्लस से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही है और कहा गया है कि ऐपल एक और अफॉर्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। ऐपल लैब का कहना है कि अगला अफॉर्डेबल आईफोन 2018 में लॉन्च आईफोन XR का मेकओवर हो सकता है।