Page Loader
टाटा को पिछले महीने बिक्री में लगा झटका, जानिए सेल्स रिपोर्ट 
टाटा की बिक्री में पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: एक्स/@TataMotors_Cars)

टाटा को पिछले महीने बिक्री में लगा झटका, जानिए सेल्स रिपोर्ट 

Jun 01, 2025
03:57 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने रविवार (1 जून) को मई के मासिक बिक्री आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि उसे कुल वाहन बिक्री में 9 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज हुई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने 70,187 वाहन बेचे हैं, जिसी संख्या पिछले साल इसी महीने में 76,766 थी। इनमें कारों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 42,040 रही है, जो मई, 2024 में बिकीं 47,075 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 11 फीसदी कम है।

इलेक्ट्रिक कार 

इलेक्ट्रिक कार बिक्री में थोड़ा सुधार 

घरेलू बाजार में गाड़ियों की बिक्री में सालाना 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जो 41,557 रही है, जबकि 483 गाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया गया है। यह पिछले साल इसी महीने में निर्यात हुईं 378 गाड़ियों की तुलना में सालाना 28 प्रतिशत अधिक है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 2 फीसदी की मामूली बढ़त मिली है। सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने पिछले महीने 5,685 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जो मई, 2024 में 5,558 बेची गईं।

कमर्शियल वाहन 

कैसी रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री?

कमर्शियल वाहनों की बिक्री देखें तो मई, 2024 में 29,691 की तुलना में 5 प्रतिशत घटकर 28,147 रह गई। घरेलू बाजार में 9 प्रतिशत घटकर 25,872 रह गई, जबकि निर्यात 87 प्रतिशत बढ़कर 2,275 हो गया। कंपनी ने बताया कि मध्यम और हल्के कमर्शियल वाहनों (ILMCV) की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 4,954 हो गई। छोटे कमर्शियल वाहन और पिकअप की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 9,064 रह गई। भारी कमर्शियल वाहन (HCV) की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 7,106 रह गई।