LOADING...
युवक की जेब में फट गया आईफोन X, ऐपल के खिलाफ दर्ज हुआ केस

युवक की जेब में फट गया आईफोन X, ऐपल के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Mar 04, 2021
06:22 pm

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के खिलाफ मेलबर्न में रहने वाले एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आईफोन X युवक की जेब में फट गया और डिवाइस में आग लगने के चलते वह घायल हो गया। ऐपल के खिलाफ कई लॉ-सूट फाइल किए जा चुके हैं और ताजा मामला हार्डवेयर में आई खामी से जुड़ा है। ऐपल आईफोन्स के प्रीमियम बिल्ड के चलते डिवाइस में ब्लास्ट या आग लगने जैसे मामले कम ही सामने आते हैं।

मामला

आईफोन X में अचानक लग गई आग

7News की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में वैज्ञानिक रॉबर्ट डि रोज को हादसे का शिकार होना पड़ा। उनके पैंट की जेब में रखा आईफोन X अचानक जलने लगा, जिसकी वजह से उनके दाएं पैर पर सेंकेंड डिग्री बर्न्स आ गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोज अपने ऑफिस में थे, जब उन्होंने पॉप जैसी आवाज सुनी और अचानकर दाएं पैर में जलन महसूस की। उन्होंने देखा कि जेब में रखे डिवाइस से काला धुंआ निकल रहा है।

लापरवाही

ऐपल की ओर से नहीं मिला था कोई जवाब

रोज के साथ हुए हादसे की वजह से उनके दाएं पैर को नुकसान पहुंचा लेकिन कंपनी ने बात करने पर कोई जवाब नहीं मिला। दरअसल, यह मामला साल 2019 का है लेकिन कंपनी के खिलाफ केस अब फाइल किया गया है। शुरू में रोज ने कंपनी को इस बारे में बताते हुए मदद मांगी थी, लेकिन ऐपल ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी और ना ही मामले की जांच की।

Advertisement

वजह

क्या हो सकती है आग लगने की वजह?

रोज के अलावा मेलबर्न के एक और यूजर ने कंपनी के खिलाफ लॉसूट फाइल किया है, जिसकी ऐपल वॉच ओवरहीट होने की वजह से उसे नुकसान पहुंचा था। अब ऐपल ने दोनों ही मामलों पर ध्यान दिया है और जरूरी ऐक्शन लेने की बात कही है। डिवाइस को नुकसान पहुंचने की वजह थर्ड-पार्टी चार्जर का इस्तेमाल करने और इसे ओवरचार्ज करने से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, इन मामलों से जुड़ी असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।

Advertisement

खतरा

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

यह पहली बार नहीं है, जब किसी ऐपल डिवाइस मे आग लगने का मामला सामने आया है। साल 2019 में आईफोन 6 के फटने और उसमें आग लगने के चलते 11 साल की एक बच्ची को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई थी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 सीरीज के डिवाइसेज में आग लगने के मामलों के बीच आईफोन 7 मॉडल में ब्लास्ट से एक स्टूडेंट को नुकसान पहुंचा था। ऐंड्रॉयड फोन्स के साथ ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

बचाव

सावधानी बरतने की जरूरत

किसी भी स्मार्टफोन में आग लगना या ब्लास्ट उसकी बैटरी और चार्जिंग से जुड़ा होता है। अपने डिवाइस को थर्ड-पार्टी चार्जर के बजाय ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। इसके अलावा ऑथराइज्ड स्टोर से ही रिपेयरिंग करवाना बेहतर फैसला होगा। स्मार्टफोन को ज्यादा गर्मी और दबाव से बचाकर रखना भी जरूरी है, जिससे उसकी बैटरी को नुकसान ना पहुंचे। किसी वजह से डिवाइस ज्यादा गर्म हो जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर दें।

Advertisement