Page Loader
महिंद्रा की SUV बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए कितनी बिकीं 
महिंद्रा को लगातार तीसरे महीने SUV बिक्री में बढ़त मिली है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा की SUV बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए कितनी बिकीं 

Jun 01, 2025
03:59 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई में 84,110 वाहनों की कुल बिक्री के साथ सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 52,431 SUV बेचीं, जो सालाना 21 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है। इसकी तुलना में पिछले साल मई में 43,218 SUVs की बिक्री दर्ज की गई थी। निर्यात को शामिल करते हुए कुल बिक्री 54,819 तक पहुंच गई है।

मासिक तुलना 

मासिक आधार पर भी मिली बढ़त 

पिछले महीने SUVs की बिक्री अप्रैल की तुलना में मामूली अधिक है। उस दौरान कार निर्माता ने अप्रैल, 2024 में बिकीं 41,008 SUVs की तुलना में 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 52,330 SUVs बेची थी। इस वृद्धि के साथ कंपनी बिक्री में मारुति सुजुकी के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई। इससे पहले मार्च में उसने 18 फीसदी की वृद्धि के साथ 48,048 गाड़ियां बेची थीं। इस दौरान उसने 19 फीसदी की बढ़त के साथ कुल 84,170 वाहन बेचे।

कमर्शियल वाहन 

कमर्शियल वाहनों की ऐसी रही बिक्री 

कमर्शियल वाहनों की बिक्री देखें तो कंपनी ने मई में घरेलू स्तर पर 21,392 वाहन बेचे। 2 टन से कम वजन वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 18 फीसदी घटकर 2,580 रह गई। साथ ही 2-3.5 टन श्रेणी में 14 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 17,718 हो गई, जबकि 3.5 टन से अधिक वजन वाले भारी वाहनों की बिक्री 1,094 रही है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 6,635 हो गई। साथ ही ट्रैक्टर बिक्री 38,914 रही है।