Page Loader
व्हाट्सऐप में अलग-अलग स्पीड में सुन पाएंगे वॉइस मेसेजेस, नया फीचर

व्हाट्सऐप में अलग-अलग स्पीड में सुन पाएंगे वॉइस मेसेजेस, नया फीचर

Apr 23, 2021
01:17 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। ऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है और इसमें मिले नए फीचर के साथ यूजर्स अलग-अलग स्पीड में वॉइस मेसेज प्ले कर सकेंगे। नया फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.21.9.4 में मिल रहा है लेकिन पिछला वर्जन 2.21.9.3 भी इसे सपोर्ट करता है। जल्द सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को इसका अपडेट दिया जा सकता है।

टेस्टिंग

अभी टेस्टिंग फेज में है नया फीचर

वॉइस मेसेजेस से जुड़ा नया फीचर अभी व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। मेसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बीटा प्रोग्राम चला रही है। इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को बाकियों से पहले नए फीचर्स दिए जाते हैं, जिससे उनमें मौजूद खामियों और बग्स को फिक्स किया जा सके। WABetaInfo की रिपोर्ट में पिछले महीने कहा गया था कि व्हाट्सऐप वॉइस मेसेजेस के लिए अलग-अलग प्लेबैक स्पीड टेस्ट कर रही है।

फीचर

अलग-अलग प्लेबैक स्पीड के विकल्प

नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप ने तीन अलग-अलग प्लेबैक स्पीड्स के विकल्प वॉइस मेसेजेस प्ले करने के लिए दिए हैं और अपडेटेड UI भी दिखा है। जो यूजर्स व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, उन्हें वॉइस मेसेज के सामने नया प्लेबैक स्पीड सिंबल दिखने लगेगा। कंपनी की ओर से 1x, 1.5x और 2x स्पीड के तीन विकल्प दिए गए हैं। प्ले बटन पर टैप करने पर मेसेज सामान्य तरीके से प्ले होगा, बाद में जिसकी स्पीड बढ़ाई जा सकेगी।

फायदा

कम वक्त में सुन पाएंगे लंबे वॉइस मेसेज

व्हाट्सऐप में आने वाले लंबे वॉइस मेसेजेस को यूजर्स नए फीचर के साथ कम वक्त में सुन पाएंगे। वॉइस मेसेज के सामने दिख रहे प्लेबैक स्पीड आइकन पर पहली बार टैप करने पर स्पीड 1x, दोबारा करने पर 1.5x और तीसरी बार में 2x हो जाएगी। हालांकि, वॉइस मेसेजेस की प्लेबैक स्पीड कम करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। बता दें, टेलीग्राम जैसी दूसरी मेसेजिंग ऐप्स में यूजर्स को यह विकल्प पहले ही मिल रहा है।

इंतजार

सभी यूजर्स को कब मिलेगा नया फीचर?

रिपोर्ट में बताया गया है कि नया वॉइस मेसेजेस प्लेबैक स्पीड फीचर व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉयड डिवाइसेज पर उपलब्ध है। इसे अब तक iOS पर बीटा वर्जन में रोलआउट नहीं किया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फीचर के स्टेबल अपडेट में किए जाने वाले पब्लिक रोलआउट को लेकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, छोटे बदलाव के तौर पर अगले कुछ महीनों में सभी यूजर्स तक यह फीचर पहुंच सकता है।