Page Loader
अरशद वारसी अभिनीत वेब सीरीज 'असुर 2' की शूटिंग शुरू हुई
'असुर 2' की शुरू हुई शूटिंग

अरशद वारसी अभिनीत वेब सीरीज 'असुर 2' की शूटिंग शुरू हुई

Jul 17, 2021
06:32 pm

क्या है खबर?

अरशद वारसी बॉलीवुड के कमाल के अभिनेता हैं। वह अपने अभिनय से किसी भी किरदार में जान फूंक देते हैं। पिछले साल अरशद ने वेब सीरीज 'असुर' के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। अब वह इसके दूसरे सीजन 'असुर 2' को लेकर चर्चा में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अरशद के साथ टीम ने 'असुर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। अरशद सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

सूचना

लेट्स OTT ग्लोबल ने शेयर की जानकारी

लेट्स OTT ग्लोबल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज की शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की गई है। लेट्स OTT ग्लोबल ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'सीरीज 'असुर 2' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। सीरीज को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की योजना है।' सीरीज का निर्देशन ओनी सेन द्वारा किया जाएगा। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें बरूण सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, शारिब हाशमी के साथ कुछ नए चेहरे भी दिखेंगे।

ट्विटर पोस्ट

देखिए लेट्स OTT ग्लोबल का ट्विटर पोस्ट

प्रतिक्रिया

अरशद ने जाहिर की अपनी उत्सुकता

'असुर' के पहले सीजन ने दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानी से प्रभावित किया था। यह सीरीज हिट साबित हुई थी। अरशद ने अपनी उत्सुकता साझा करते हुए कहा, "जहां तक ​​​​मेरे करियर की बात है, 'असुर' मेरे लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट साबित हुआ है। यह मेरा डिजिटल डेब्यू था और पहले सीजन के हिट होने के बाद मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि लोग हमारे नए सीजन को कैसी प्रतिक्रिया देंगे।"

जानकारी

प्रोजेक्ट को एक अलग ऊंचाई देना चाहती है टीम

सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। सीरीज के कलाकार भी इस चीज को भलिभांति समझते हैं। सीरीज की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक अलग ऊंचाई देना चाहती है। बरूण ने भी इस शो को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, "सीरीज की पूरी टीम मानसिक और शारीरिक रूप से लक्ष्य को पूरा करने में जुटी हुई है।" इसके दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ गई है।

शूटिंग

इन जगहों पर होगी सीरीज की शूटिंग

फैंस फिर से अरशद और वरूण को 'असुर 2' में धनंजय सिंह और निखिल नायर के रूप में अपनी भूमिकाओं से लोगों का मनोरंजन करते हुए देखना चाहते हैं। 'असुर' में अरशद ने एक CBI ऑफिसर धनंजय का रोल निभाया था। वहीं, वरूण को निखिल नामक फोरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका में देखा गया था। सीरीज के पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है। सीरीज को मनाली, दिल्ली और वाराणसी में शूट किया जा सकता है।

पहला सीजन

ऐसा रहा 'असुर' का पहला सीजन

'असुर' को 25वां एशियाई टीवी पुरस्कारों में कई नामांकन प्राप्त हुए थे। अरशद को प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया था। वहीं, वरूण ने सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए एक ट्रॉफी जीती थी। ओनी को भी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था। पहले सीजन में आठ एपिसोड थे और यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज की गई थी। पहले सीजन में जहां कहानी खत्म हुई थी, वहीं से उसे आगे बढ़ाया जाएगा।