
रणवीर के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें तीन स्टेप
क्या है खबर?
रणवीर सिंह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय से खुद को स्थापित किया है। अब वह एक टीवी शो के जरिए टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं।
वह कलर्स चैनल का क्विज रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' को होस्ट करते दिखेंगे। इस शो का रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई को रात 09:30 बजे से शुरू हो चुका है।
कई लोग शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। जानिए रजिस्ट्रेशन की सही प्रक्रिया।
जानकारी
कलर्स टीवी ने जारी किया पहला प्रश्न
'द बिग पिक्चर' का हिस्सा बनने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
17 जुलाई से निर्माता अगले 10 दिनों के लिए प्रतिदिन एक नया प्रश्न जारी करेंगे, जिसका उत्तर देकर प्रतिभागी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
कलर्स टीवी ने शनिवार को पहला प्रश्न जारी किया था, जो 24 घंटे के लिए वैध होगा। दर्शकों को वूट ऐप, वूट डॉट कॉम या MyJio ऐप पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Yahan dekhoge jitna, jeetoge utna!
— ColorsTV (@ColorsTV) July 17, 2021
Toh dekhiye #TheBigPicture ke pehle sawaal ko gaur se aur apna jawaab dene ke liye register kijiye Voot app, https://t.co/kNHZHIgdgQ ya MyJio aap par#TBPRegistrations #RanveerOnColors #TasveerSeTaqdeerTak @RanveerOfficial @BYJUS @itvstudios pic.twitter.com/I2GiFQerU5
पहला स्टेप
लॉग इन करने के बाद सही जानकारी भरनी होगी
तीन सिंपल स्टेप को फॉलो करके प्रतिभागी 'द बिग पिक्चर' का हिस्सा बन सकते हैं। इसके पहले स्टेप में भाग लेने वाले प्रतिभागी को लॉग इन करने के बाद अपनी सही जानकारी भरनी होगी।
यह याद रखना चाहिए कि प्रत्येक प्रश्न केवल 24 घंटे के लिए वैध रहेगा। 26 जुलाई तक मेकर्स के द्वारा हर एक दिन एक नया प्रश्न पोस्ट किया जाएगा।
इस प्रकार से दर्शकों को शो में शामिल होने के लिए 10 बड़े अवसर मिलेंगे।
दूसरा स्टेप
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा
उन प्रतिभागियों के सेलेक्ट होने की उम्मीद रहेगी, जिन्होंने प्रश्नों को सही उत्तर दिया है। निर्माता अगले दौर के लिए कंप्यूटर द्वारा कुछ प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करेंगे।
यह चयन रैंडमाइज सिस्टम द्वारा किया जाएगा। अगले राउंड में चयन होने के बाद ऑनलाइन टेस्ट के लिए कॉल किया जाएगा। इसमें उन्हें विज्यूल्स पर आधारित 20 MCQ प्रश्नों का जवाब देना होगा।
प्रत्येक प्रश्न के लिए 20 सेकेंड मिलेंगे। उन्हें अपना इंट्रोडक्टरी वीडियो भी अपलोड करना होगा।
तीसरा स्टेप
इन शहरों में होगा प्रतिभागियों का ऑडिशन
दूसरे राउंड में चयन होने के बाद प्रतिभागी तीसरे और फाइनल राउंड में प्रवेश कर जाएंगे। इस राउंड में प्रतिभागियों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा।
मेकर्स ने इसके लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, रांची, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे कुछ शहरों को चुना है। इन शहरों में प्रतिभागी अपना ऑडिशन देंगे।
इस राउंड को पास करने के बाद प्रतिभागियों को 'द बिग पिक्चर' में प्रवेश करने का मौका मिलेगा। शो का प्रसारण वूट और जियो टीवी पर होगा।