Page Loader
इंस्टाग्राम अकाउंट की हैकिंग का डर? आया नया 'सिक्योरिटी चेकअप' फीचर
सिक्योरिटी चेकअप का मकसद हैकिंग के मामले कम करना है।

इंस्टाग्राम अकाउंट की हैकिंग का डर? आया नया 'सिक्योरिटी चेकअप' फीचर

Jul 15, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए अकाउंट हैकिंग जैसे मामले कम करने की कोशिश कर रही है। अब नए सिक्योरिटी चेकअप फीचर को ऐप का हिस्सा बनाया गया है, जिसकी मदद से अकाउंट हैक होने की स्थिति में उसे रिकवर किया जा सकेगा। नए फीचर में गाइड दी गई है, जो यूजर्स को अकाउंट सुरक्षित रखने से जुड़े फीचर्स और स्टेप्स के बारे में बताती है। सिक्योरिटी चेकअप के साथ यूजर्स अकाउंट पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर ऐड कर सकते हैं।

अपडेट

सिक्योरिटी चेकअप में कई स्टेप शामिल

इंस्टाग्राम के सिक्योरिटी चेकअप में बताया गया है कि यूजर्स को अपनी लॉगिन ऐक्टिविटी, प्रोफाइल डीटेल्स और उन अकाउंट्स की जानकारी जुटानी चाहिए, जो लॉगिन इन्फॉर्मेशन शेयर करते हैं। इसके अलावा यूजर्स को उनके अकाउंट रिकवरी डीटेल्स जैसे- फोन नंबर और ईमेल्स भी अपडेट करने की सलाह दी गई है। इस तरह यूजर्स को कहा जाएगा कि वे इंस्टाग्राम से अपने सही डीटेल्स शेयर करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें अपडेट भी करते रहें।

फीचर्स

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने की सलाह

फोटो शेयरिंग ऐप ने बताया कि यूजर्स को अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करना चाहिए। सेटिंग्स में जाने के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने वाले यूजर्स के अकाउंट में बिना OTP के लॉगिन नहीं किया जा सकेगा। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने पर पासवर्ड डालने के बाद यूजर के नंबर पर OTP आता है, जिसके बिना लॉगिन नहीं किया जा सकता। ऐसा विकल्प यूजर्स को इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलता है।

सावधानी

मालिशयस मेसेजेस और लिंक्स पर ना करें क्लिक

फेसबुक की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म यूजर्स को चेतावनी दे रहा है कि स्पैम और मालिशियस मेसेजेस पर भरोसा ना करें। इसके अलावा यूजर्स को सेंसिटिव डीटेल्स शेयर ना करने और अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करने की सलाह भी दी गई है। इस तरह के मेसेजेस और मालिशियस लिंक्स की मदद से यूजर्स के पर्सनल डीटेल्स चोरी करने की कोशिश की जाती है और कई बार अटैकर्स को इंस्टाग्राम अकाउंट्स का ऐक्सेस मिल जाता है।

रिपोर्ट

शक होने पर रिपोर्ट करें अकाउंट्स

अगर किसी अकाउंट के मालिशियस होने का शक हो तो आप इंस्टाग्राम ऐप में उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने सपोर्ट इनबॉक्स को भी बेहतर बना रही है और यूजर्स को रिपोर्ट किए गए प्रोफाइल्स के बारे में यहां अपडेट्स देती है। इंस्टाग्राम का कहना है कि यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर अनुभव बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और लगातार सुरक्षा और प्राइवेसी से जुड़े नए फीचर्स को ऐप में शामिल किया जाएगा।

व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप की मदद से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से जुड़ा नया फीचर दे सकती है। नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम में लॉगिन करते वक्त यूजर्स व्हाट्सऐप मेसेंजर या फिर व्हाट्सऐप बिजनेस में ऑथेंटिकेशन कोड भेज पाएंगे। अब तक यूजर्स को केवल उनके फोन नंबर पर यह कोड SMS के जरिए भेजने का विकल्प मिलता है। व्हाट्सऐप की मदद से लॉगिन का विकल्प यूजर्स के लिए लॉगिन की प्रक्रिया आसान बना देगा।