साइलेंट हिंदी फिल्म 'गांधी टॉक्स' में नजर आएंगे साउथ के स्टार विजय सेतुपति
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति के प्रशंसक देशभर में मौजूद हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी साइलेंट फीचर फिल्म को लेकर चर्चा में थे।
ऐसी जानकारी सामने आई थी कि विजय साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
अब विजय ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बातचीत की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
बयान
मैं फिल्म में बिल्कुल भी बात नहीं करता- विजय
स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए विजय ने कहा कि वह साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' का हिस्सा हैं।
इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, "हां, मैं 'गांधी टॉक्स' नाम की एक हिन्दी फिल्म कर रहा हूं, जहां मैं बिल्कुल भी बात नहीं करता। यह एक मूक फिल्म है।"
इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्म निर्माता किशोर पांडुरंग बेलेकर कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कई लोकप्रिय नाटक और 'सा ससुचा' व 'येडा' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
प्रतिक्रिया
अभिनेता के लिए शब्दों से अधिक प्रभावी होता है मौन- विजय
विजय ने कहा, "मैं मानता हूं कि एक अभिनेता के लिए मौन हमेशा शब्दों से अधिक प्रभावी होता है। कम-से-कम यह मेरे लिए मुफीद है। मुझे हमेशा लगता है कि शब्द भावनाओं को व्यक्त करने में आते हैं। जब मैं बोल नहीं रहा होता हूं तो मैं अपने आप को सबसे अधिक अभिव्यक्त कर पाता हूं।"
इससे पहले बॉलीवुड में 1987 में कमल हासन की साइलेंट फिल्म 'पुष्पक विमान' रिलीज हुई थी। फिल्म को काफी सराहना मिली थी।
सूचना
विजय के साथ अदिति राव हैदरी आएंगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में विजय के साथ अदिति राव हैदरी नजर आएंगी। वह फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाएंगी। यह एक डार्क कॉमेडी है, जो गांधी के सिद्धांतो पर आधारित होगी।
विजय और अदिति को इससे पहले फिल्म 'चेक्का चिवंता वनम' में देखा गया था। फिल्म 27 सितंबर, 2018 को रिलीज हुई थी।
फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। फिल्म में अरविंद स्वामी, अरुण विजय और ज्योतिका ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे विजय
विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मुंबईकर' में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिवान द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने श्रीराम राघवन की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' साइन कर ली है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी।
वह राज एंड डीके की वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं।