व्हाट्सऐप में इंस्टाग्राम जैसा मेसेजिंग फीचर, लेकिन एक बड़ी कमी मौजूद
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दिए जा रहे हैं और इनमें से कुछ डिवेलपमेंट के फाइनल स्टेज में हैं।
मल्टी-डिवाइस फीचर का अर्ली ऐक्सेस बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करने के अलावा व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम ऐप जैसा मेसेजिंग फीचर टेस्ट कर रहा है।
नया 'व्यू वन्स' फीचर यूजर्स को भेजी गई कोई मीडिया फाइल केवल एक बार देखने का विकल्प देगा, जिसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएगी।
हालांकि, इसमें मौजूद एक बड़ी खामी सामने आई है।
फीचर
केवल एक बार दिखेंगे मेसेज
व्हाट्सऐप में यूजर्स को मिलने जा रहे व्यू वन्स फीचर के साथ यूजर्स ऐसी फोटोज भेज पाएंगे, जो केवल एक बार देखी जा सकेंगी।
एक बार मेसेज ओपेन करने के बाद यूजर्स को केवल तब तक के लिए मेसेज या मीडिया दिखेगा, जब तक वे ऐप बंद नहीं करते।
जैसे ही यूजर्स यह मेसेज देखने के बाद बैक करेंगे, यह मेसेज डिलीट हो जाएगा। इस तरह मेसेज भेजना ज्यादा सुरक्षित होगा।
चिंता
आसानी से लिए जा सकते हैं स्क्रीनशॉट्स
व्हाट्सऐप का नया फीचर इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजेस में मिलने वाले फीचर की तरह है, जिसमें मीडिया फाइल्स केवल एक बार देखी जा सकती हैं और सेव नहीं होतीं।
हालांकि, व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए टेस्ट किए जा रहे फीचर की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं।
वहीं इंस्टाग्राम पर अगर कोई इस तरह भेजे गए मीडिया का स्क्रीनशॉट लेता है तो भेजने वाले को नोटिफिकेशन भेजा जाता है।
प्राइवेसी
किसी काम का नहीं रह जाएगा फीचर
अगर व्हाट्सऐप के व्यू वन्स फीचर के बावजूद यूजर्स स्क्रीनशॉट ले सकें तो इसकी मदद से मेसेज भेजना सुरक्षित नहीं होगा।
इस फीचर का फायदा ही तभी है, जब यूजर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस को सेव या किसी और के साथ शेयर ना किया जा सके।
WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाटसऐप ने यूजर्स को प्रोटेक्ट करने के लिए स्क्रीनशॉट डिटेक्शन फीचर नहीं दिया है।
सुधार
फाइनल रोलआउट से पहले होगा सुधार
व्हाट्सऐप का नया फीचर अभी बीटा वर्जन में देखने को मिल रहा है, यानी कि टेस्टिंग फेज में है।
कंपनी अपने बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में कई फीचर्स लाती है, जिनमें मौजूद बग्स को फिक्स करने के बाद उन्हें सभी के लिए स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाता है।
संभव है कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म इस कमी को दूर करे और स्क्रीनशॉट डिटेक्शन को फाइनल फीचर का हिस्सा बनाया जाए।
फीचर के रोलआउट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
जानकारी
ऐसे फीचर्स पर ना करें भरोसा
बेशक व्यू वन्स जैसे फीचर्स की मदद से मेसेजेस भेजना सुरक्षित लगे लेकिन ऐसे फीचर्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अलावा यूजर्स दूसरे डिवाइस की मदद से मीडिया की फोटो क्लिक कर इसे सेव कर सकते हैं।